whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Arbaaz-Malaika के तलाक पर Salman Khan ने की बात, भतीजे Arhaan को दी ये सलाह

Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce: भाई अरबाज खान और एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा के तलाक पर अब सलमान खान ने भतीजे अरहान खान को सलाह दी है।
08:44 AM Feb 09, 2025 IST | Himanshu Soni
arbaaz malaika के तलाक पर salman khan ने की बात  भतीजे arhaan को दी ये सलाह
Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce

Salman Khan on Arbaaz-Malaika Divorce: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट शो 'डंब बिरयानी' में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान सलमान ने न सिर्फ अपनी फिल्मों और करियर को लेकर बात की, बल्कि रिश्तों और पारिवारिक जीवन के बारे में भी कई अहम बातें भतीजे अरहान खान से शेयर कीं। उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं सलमान ने इस दौरान क्या कुछ कहा?

Advertisement

सलमान ने अरहान को दी सलाह

सलमान का पहला ध्यान इस बात पर था कि अरहान को अपने जीवन में क्या करना है। जब अरहान और उसके दोस्तों ने बताया कि वो एक रेस्टोरेंट खोलना चाहता है, तो सलमान ने इसे लेकर कुछ सवाल उठाए। सलमान ने मस्ती करते हुए कहा, 'अगर तुम रेस्टोरेंट खोलना चाहते हो, तो फिर उन फाइटिंग और जिमनास्टिक्स क्लासेज का क्या होगा, जो तुमने जॉइन की थीं?' इस हल्के-फुल्के लहजे में सलमान ने ये भी कहा कि अगर अरहान को अपना रेस्टोरेंट खोलने का शौक है, तो उसे अपनी पूरी मेहनत और ध्यान उस पर लगाना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dumb biryani (@dumbbbiryani)

Advertisement

मलाइका-अरबाज पर बोले सलमान

इसी दौरान सलमान ने एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा और भाई अरबाज खान के तलाक का जिक्र किया और अरहान को समझाया कि उसे अब तक जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, लेकिन वो अब खुद को साबित करने के लिए अपनी राह पर चले। सलमान ने कहा, 'तुम्हारे पेरेंट्स का तलाक हुआ है और अब तुम्हें अपने दम पर जीवन में आगे बढ़ना है। एक दिन तुम्हारा भी अपना परिवार होगा, इसलिए तुम्हें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।'

Advertisement

सलमान खान ने इस दौरान परिवार के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में परिवार के साथ लंच और डिनर करना बहुत जरूरी है, ताकि उस कल्चर को बनाए रखा जा सके। सलमान का मानना है कि परिवार का एक मजबूत और सम्मानित मुखिया होना चाहिए, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।

1998 में मलाइका-अरबाज की शादी

अरबाज और मलाइका के तलाक के बारे में भी सलमान ने खुलकर बात की। दोनों ने 1998 में लव मैरिज की थी, लेकिन 20 साल बाद उनका तलाक हो गया। सलमान ने इस बात का भी जिक्र किया कि किसी भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन उसे सहेजने और परिवार को बनाए रखने के लिए सामंजस्य और समझदारी की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam ने रि-रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड, Loveyapa-Badass Ravi Kumar को भी छोड़ा पीछे!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो