होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Salman Khan को 26 साल बाद भी इस बात का पछतावा, काले हिरण शिकार से जुड़ा मामला

Salman Khan Talk About Viral Photo: सलमान खान ने बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में 26 साल पुरानी तस्वीर पर पछतावा जताया। उन्होंने कहा कि वह आज भी सोचते हैं कि बचपन में मैंने क्या हरकत कर दी थी।
09:27 AM Nov 25, 2024 IST | Jyoti Singh
Salman Khan.
Advertisement

Salman Khan Talk About Viral Photo: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के सोशल मीडिया पर काफी रील्स वायरल होते हैं, जिसमें उनके स्वैग और डायलॉग को मिलाकर फैंस कुछ का कुछ ही बना देते हैं। कई बार उनका एटीट्यूड अलग ही एंगल में चला जाता है, और लोगों को लगता है कि वह काफी एरोगेंट हैं। यह सब हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद सलमान खान का कहना है। बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में रजत दलाल से बातचीत के दौरान भाईजान ने यह सब बात की। यही नहीं उन्होंने 26 साल पुरानी एक वायरल तस्वीर पर भी पछतावा होने की बात कही। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Advertisement

26 साल पहले की घटना

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में सलमान खान ने रजत दलाल से अपने पुराने केस की बात शो के अंदर नहीं करने के लिए कहते हैं और उन्हें अपना पॉश्चर ठीक रखने के लिए समझाते हैं। सलमान, रजत को खुद का एग्जाम्पल देते हुए 26 साल पहले की गई अपनी हरकत के बारे में बताते हैं। एक्टर कहते हैं कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह पुलिस स्टेशन में पैर के ऊपर पैर रखकर बैठे हैं। उन्हें अब पछतावा होता है कि बचपन में क्या कर आया।

यह भी पढ़ें: मुझ पर भी कई केस… Salman Khan ने कंटेस्टेंट्स के सामने Rajat Dalal को क्यों दी वार्निंग?

Advertisement

सलमान को इस बात का पछतावा

दरअसल, सलमान खान ने रजत दलाल से कहा कि वह पैर के ऊपर पैर रखकर बैठते हैं। यह उनका एटीट्यूड दिखाता है। इस पर रजत कहते हैं, 'भाई ऐसे बैठने की आदत हो गई है।' इस पर सलमान कहते हैं, 'मैं यह समझता हूं। मेरी भी आदत थी। मेरे वीडियो आते हैं, जिसमें दिखाया जाता है कि मैं पुलिस के सामने पैर के ऊपर पैर रखकर बैठा हूं। लोग कहते थे कि पुलिस के सामने बदतमीजी से बैठा है। मुझे लगता था कि जब मैंने कुछ किया नहीं तो क्यों इससे डरूं?'

Look at Salman's attitude in police station
by inBollyBlindsNGossip

सलमान आगे कहते हैं, 'पुलिस स्टेशन में जब कोई सीनियर आता है, तो खड़े होना, इज्जत देना और उस बैच की इज्जत करना जरूरी है। जब मैं अपनी पुरानी क्लिप को देखता हूं तो मुझे अपने बैठने का तरीका पसंद नहीं आता है। लगता है कि बचपन में क्या हरकत कर आया मैं।' वह आगे कहते हैं, 'मेरी एक चाल है, उसे मैं बदल नहीं सकता हूं। लोग सोचते हैं कि मुझमें घमंड है लेकिन ऐसा नहीं है।' बता दें कि सलमान का यह वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है।

कई बार हो चुके हैं ट्रोल

बता दें कि घरवालों के सामने सलमान खान जिस बात का जिक्र करते हैं वह उनके काले हिरण शिकार से जुड़ा मामला है। जब इस मामले में सलमान को जोधपुर स्टेशन ले जाया गया था, उस वक्त पुलिस स्टेशन से उनकी तस्वीर और वीडियो सामने आया था। पुलिस के सामने सलमान के बैठने के तरीके को देखकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Salman Khan
Advertisement
Advertisement