'रिलेशनशिप के लायक नहीं...', Samarth Jurel ने खोली एक्स गर्लफ्रेंड Isha Malviya की पोल
Samarth Jurel: 'बिग बॉस 17' में समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय की जोड़ी ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। हाल ही में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया है। दोनों का रिश्ता टूटने से फैंस भी निराश है। हालांकि अब समर्थ ने दुनिया के सामने ईशा की पोल खोल दी है। जी हां, समर्थ ने हालिया इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर रह कोई हैरान रह गया। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
उसमें बहुत ईगो है- समर्थ
हाल ही में instantbollywood ने समर्थ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समर्थ, ईशा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू वीडियो में एक्टर कह रहे हैं कि वो झूठ बहुत बोलती है, मतलब अती वाला झूठ, उसकी ईगो बहुत बड़ी है, उसके मां-बाप से भी ज्यादा बड़ी उसकी ईगो है। अगर उसके ईगो पर लग गई तो वो मुझसे बात भी नहीं करेगी और वो छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलती हैं।
रिलेशनशिप में वो फेल है
समर्थ ने आगे कहा कि मतलब एक रिलेशनशिप में आप क्या उम्मीद करते हो? ट्रस्ट और लॉयलिटी, वो ऐसी लड़की नहीं है, जिसके साथ रिलेशनशिप में रहा जा सके। वो एक अच्छी इंसान है और टेलेंटेड भी है, सुंदर है, बात करने में अच्छी है, एक अच्छी फ्रेंड हो सकती है, लेकिन रिलेशनशिप के लायक नहीं है। मैं यही कहूंगा कि रिलेशनशिप में वो फेल है। एक्टर ने आगे कहा कि आप हर बार सोचते हो कि आप में क्या कमी है? पहले उसको सही करो, लेकिन उसके पास रिजन ही नहीं है।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इस पर जमकर रिएक्ट कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तो होना ही था। दूसरे ने लिखा कि जब वो अभिषेक की नहीं हुई तो तुम्हारी क्या होगी? इस तरह के कमेंट्स यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- महंगे सेट नहीं… तो फिर क्या…? किस चीज के बिना अधूरी है Sanjay Leela Bhansali की कामयाबी?