whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samay Raina को लेकर क्या बोले Munawar Faruqui? Aly Goni ने किया सपोर्ट

Samay Raina Controversy: समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। उनका ये पोस्ट देखते ही मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन सामने आया है।
01:16 PM Feb 13, 2025 IST | Ishika Jain
samay raina को लेकर क्या बोले munawar faruqui  aly goni ने किया सपोर्ट
Samay Raina Munawar Faruqui Aly Goni File Photo

Samay Raina Controversy: मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) बुरी तरह से कंट्रोवर्सी में घिरा हुआ है। विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस शो की कल तक लोग तारीफें करते नहीं थक रहे थे, आज वही लोग इस शो के खिलाफ खड़े हैं। साथ ही समय रैना पर भी जमकर कीचड़ उछाला जा रहा है। सरकार ने यूट्यूब से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का वो एपिसोड भी डिलीट करवा दिया, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने विवादित टिप्पणी की थी।

Advertisement

समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड्स किए डिलीट

इसके बाद बढ़ती हेट देखकर समय रैना ने वो बड़ा कदम उठा लिया। समय ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड्स डिलीट कर दिए। इसके बाद समय रैना ने इस मामले पर पहली बार रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया। समय रैना ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी देते नोट शेयर करते हुए लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है वो मेरे लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एक ही उद्देश्य था लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा और ये सुनिश्चित करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।'

Samay Raina

Samay Raina

Advertisement

मुनव्वर फारूकी ने समय रैना का खुलकर किया सपोर्ट

समय रैना का ये पोस्ट देखने के बाद न सिर्फ फैंस के बल्कि कुछ सेलेब्स के भी दिल टूट गए। समय को इस तरह से मायूस देखते हुए मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने एक पोस्ट शेयर किया है और उन्हें सपोर्ट किया है। समय रैना का हौसला बढ़ाते हुए समय रैना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'समय आर्ट जो है वो स्प्रिंग की तरह है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा। मेरा G इतना स्ट्रॉन्ग बनकर निकलने वाला है, आप देख लीजिएगा।'

Advertisement

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui

यह भी पढ़ें: Malaika Arora को देख क्यों बंद हुई Arjun Kapoor की बोलती? एक्स कपल फिर दिखा साथ

अली गोनी ने दिया समय रैना का साथ

एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने भी समय को सपोर्ट किया है। अली ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'उन्होंने समय को लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए मजबूर किया.. ये कूल नहीं है.. उस 1 एपिसोड को डिलीट कर देना चाहिए था बस.. उसने इस शो को कामयाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.. जहां कुछ दिन पहले हर कोई उसकी तारीफ कर रहा था, अब हर कोई उसके खिलाफ है। LOL क्या यार?'

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो