Shahrukh Khan पर गुस्सा करते दिखे Abram, बाप-बेटे की नोक-झोंक का वीडियो वायरल
Shahrukh Khan-Abram Khan In IPL Match: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर 'बादशाह' के फोटोज और वीडियो सामने आते रहते हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होते। हाल ही में इंटरनेट पर किंग खान और उनके छोटे साहबजादे संग उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस बेहद प्यार लुटा रहे हैं।
शाहरुख खान और अबराम की नोक-झोंक
दरअसल, एक्स पर वीडियो खूब छाया हुआ है, जो शाहरुख खान और अबराम का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपने बेटे अबराम संग कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देख रहे हैं। इस दौरान शाहरुख अपने साहबजादे का गला पकड़कर उन्हें चिढ़ाते हैं, लेकिन अबराम उन्हें गुस्से से ऐसा करने के लिए मना करते नजर आए। इसके बाद भी दोनों में प्यारी-सी नोक-झोंक हुई। बाप-बेटे की इस बॉन्डिंग की ये झलक सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर कोई दोनों की खूब तारीफ कर रहा है।
यूजर्स ने की तारीफ
अब यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत फनी लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि दोनों की बीच क्यूट बातचीत हो रही है। एक और यूजर ने लिखा कि बस इतना ही प्यार चाहिए। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि शाहरुख हमेशा ही अपने बच्चों संग क्यूट अंदाज में नजर आते हैं।
आईपीएल मैच एंजॉय कर रहे किंग खान
बता दें कि शाहरुख खान ने बीते साल अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फैंस को एक्टर की सभी फिल्में खूब पसंद आई थी। लोगों ने किंग खान की जमकर तारीफ की थी और एक्टर की फिल्मों ने टिकट खिड़की पर नोटों की बारिश की थी। इन दिनों शाहरुख आईपीएल मैच एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने Adil Khan को दिया बड़ा चैलेंज, बोलीं- दम है तो…