Birthday Special: जब 'पठान' बन शाहरुख खान ने इंडस्ट्री से हटाया ग्रहण, दिवाली पर दे चुके कई हिट्स
Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए फैंस कितने उतावले हो जाते हैं, इसका सबूत जगजाहिर है। आज 2 नवंबर को सुपरस्टार अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हर साल 'मन्नत' के बाहर उनके फैंस की दीवानगी दिखाई देती है। ऐसा हो भी क्यों न? चाहे फिल्में हों या तहजीब... शाहरुख खान हमेशा अपने फैंस का दिल जीत ही लेते हैं।
इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा वक्त दे चुके शाहरुख ने उस वक्त बॉलीवुड की लाज बचा ली जब हर तरफ बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड छाया हुआ था। 'पठान' बनकर उन्होंने इस ग्रहण को हटाया और फिर से फैंस का दिल जीत ले गए। वैसे उन्हें दिवाली का किंग कहना भी गलत नहीं होगा। कैसे आइए जानते हैं...
शाहरुख ने इंडस्ट्री से हटाया ग्रहण
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद सुपरस्टार ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। हर तरफ चर्चा होनी शुरू हो गई कि शाहरुख का करियर अब खत्म हो चुका है लेकिन 4 साल बाद जब उन्होंने कमबैक किया तो हर तरफ सिर्फ उनके नाम का शोर सुनाई दिया।
जाहिर है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड बहुत तेजी से शुरू हुआ। इस दौरान कई फिल्में फ्लॉप हुईं। हालांकि यह ग्रहण सिर्फ 2022 तक रहा क्योंकि साल 2023, जनवरी में 'पठान' ने जो एंट्री ली। शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी दहाड़ मारी कि एक्टर अपने करियर के साथ-साथ बॉलीवुड को भी पटरी पर ले आए।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan जल्द क्या धमाका करने वाले हैं? डिटेल लीक, दो नवंबर को मन्नत बनेगा ‘जन्नत’
4 साल बाद शानदार रहा कमबैक
57 साल की उम्र में शाहरुख खान का एक्शन यहीं नहीं रुका। 'पठान' के बाद 'जवान' और फिर 'डंकी' से शाहरुख खान ने अपने फैंस का दिल ही जीत लिया। अब अगले साल 2025 में उनकी फिल्म 'किंग' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
दिवाली पर दे चुके बैक टू बैक हिट
आपको बता दें कि शाहरुख खान को दिवाली का किंग कहना भी गलत नहीं होगा। साल 2007 में उनकी फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई जो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने जो बेंचमार्क सेट किया उसे कोई तोड़ नहीं सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख को सबसे पहली बार 1993 में देखा गया था जब उनकी फिल्म 'बाजीगर' रिलीज हुई।
1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज हुई। 1998 में 'कुछ कुछ होता है' रिलीज हुई और साल 2004 में 'वीर जारा' रिलीज हुई। यह सभी शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, जिन्हें आज भी फैंस का वही प्यार मिलता है, जो रिलीज के वक्त मिला था।