होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

शाहरुख खान की 'वो' हीरोईन जिसने करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग, बॉलीवुड के बड़े एक्टर से की थी सगाई

Actress Who Left Bollywood At Peak of Career: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने बेहद कम समय में कामयाबी देख ली, उस अदाकारा ने आते ही सुर्खियां तो बटोरी, लेकिन उनका करियर बहुत जल्दी सिमट गया। आखिर कौन हैं वो अभिनेत्री, चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
09:59 PM Jul 06, 2024 IST | Himanshu Soni
Actress Who Left Bollywood At Peak of Career
Advertisement

Actress Who Left Bollywood At Peak of Career: फिल्म जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर खास जगह बनाई। बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम भी किया लेकिन फिर वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक रहीं, अंजलि जठर।

Advertisement

साल 1994 से 1997 तक अंजलि ने बॉलीवुड पर राज किया। बेशक कहने को सिर्फ 3-4 साल ही हुए लेकिन अंजलि इस दौरान बी-टाउन में काफी एक्टिव रहीं। उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख खान और सुनील शेट्टी जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ एक नहीं बल्कि 3-3 फिल्में की थीं। अंजलि इसके बाद एक्टिंग को छोड़कर यूएस चली गईं और फिर से उन्हें कभी नहीं देखा गया।

सुनील शेट्टी के साथ अंजलि ने एक गाना किया जिसके बोल थे ‘क्या अदा के जलवे तेरे पारो…’। इस गाने ने अंजलि को सुपरहिट बना दिया। अंजलि को हम 'लिरिल गर्ल' के नाम से भी जानते हैं।

‘लिरिल गर्ल’ कैसे बनीं अंजलि जठर?

Advertisement

अंजलि जठर को बचपन से डांस और एक्टिंग का बहुत शौक था। उनका जन्म मुंबई में हुआ। वो हमेशा अपने स्कूल और कॉलेज में डांस परफॉर्मेंस दिया करती थीं। अंजलि ने बहुत सारी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रखा। कुछ ही महीनों में अंजलि को बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स भी मिलने शुरू हो गए जिसमें से एक ब्रांड था लिरिल। इसके बाद बॉलीवुड को मिलीं एक और 'लिरिल गर्ल'।

उस समय लिरिल का एड बहुत मशहूर हुआ करता था। यही वो एड है जिससे प्रीति जिंटा भी फेमस हुई थीं। अंजलि भी इसलिए ‘लिरिल गर्ल’ के नाम से जानी जाती थीं।

फिल्म 'मदहोश' से अंजलि ने किया डेब्यू

साल 1994 में अंजलि ने फिल्म 'मदहोश' से अपना फिल्मी डेब्यू किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया। हालांकि इससे एक्ट्रेस अंजलि को पहचान जरूर मिल गई थी। इसके बाद अंजलि ने फिल्म ‘आजमाइश’ में काम किया। गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म ने भी कामयाबी हासिल नहीं की। इसके बाद अंजलि ने अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म ‘गुंडाराज’ में काम किया। इस फिल्म में अंजलि एक बार फिर नोटिस हुईं।

शाहरुख खान की होरोईन बनीं अंजलि

अंजलि को उनके छोटे से करियर में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका भी मिला। फिल्म में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी थे। फिल्म का नाम था ‘त्रिमूति’। इस फिल्म के अच्छे खासे रिस्पांस ने अंजलि को आगे काम दिलाया और उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ ‘शस्त्र’, ‘विश्वासघात’ और ‘ढाल’ जैसी फिल्में भी की।

अरशद वारसी से अंजलि की सगाई

अंजलि के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं कि उनका नाम बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी के साथ भी जुड़ा था। इन दोनों के बारे में कहा तो ये भी जाता है कि दोनों सगाई कर चुके थे और शादी करने वाले थे, लेकिन अफसोस दोनों का प्यार मुकम्मल हो न सका।

Actress Who Left Bollywood At Peak of Career

विदेश जाकर अब क्या कर रही हैं अंजलि

एक्टिंग छोड़ने के बाद अंजलि ने कौशिक पॉल के साथ शादी कर ली और हमेशा के लिए यूएस चली गईं। दोनों का एक बेटा भी है। हालांकि अंजलि का डांस प्रेम कम नहीं हुआ। उन्होंने वहां एक एकेडमी खोली, जिसका नाम रखा है अंजलि जठर बॉलीवुड डांस एकेडमी। इस एकेडमी में वो आज डांस सिखाती हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
anjali jatharShahrukh Khan
Advertisement
Advertisement