होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'Shaktimaan' के इस दमदार किरदार की हो चुकी मौत, जिसका भयानक रूप देख डर जाते थे बच्चे

Shaktimaan:  अगर आप 30 के आस-पास या उससे ज्यादा के हैं तो आपने शक्तिमान तो जरूर देखा होगा, इसके एक करैक्टर ने तो बच्चों को खूब डराया भी जी हां हम बात कर रहे हैं कपाला की जो अब इस दुनिया में नहीं है, और हम उन्हें बहुत मिस भी करते हैं...
11:47 AM Nov 14, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Shaktimaan: 'शक्ति...शक्ति...शक्तिमान' सुनते ही जेहन में बचपन की बातें याद आ जाती है। जब हम छोटे बच्चे थे तो सब काम छोड़ रविवार सुबह 11 बजे सारे काम छोड़ बस टीवी के आगे बैठ जाते थे। बच्चे से लेकर बूढ़े तक को अपने सुपर हीरो वाले सीरियल 'शक्तिमान' (Shaktimaan) को देखने का इंतजार रहता था। लेकिन अचानक से ये शो बंद हो गया, जिससे दुख तो जरूर हुआ लेकिन अब गुड न्यूज है कि 19 साल बाद इस शो ने एक बार फिर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) दस्तक दे दी है। आपको इस सीरियल का सबसे भयानक दिखने वाला किरदार 'कपाला' तो याद होगा ही। अरे उसे भूल भी कैसे सकते हैं, किरदार था ही इतना दिलचस्प। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। जी हां, आपने सही पढ़ा, चलिए जान लेते हैं उनके बारे में...

Advertisement

कौन था 'कपाला'

'शक्तिमान' का जिक्र हो और उसमें 'कपाला' का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हां, 'शक्तिमान' का दुश्मन और 'तमराज किलविश' का दायां हाथ था कपाला। उसका खूंखार और डरावना लुक देखकर तो छोटे बच्चे डर ही जाया करते थे। इस रोल को अदा करने वाले का असली नाम फकीर नबी था जो अफगानिस्तान के थे।

यह भी पढ़ें:  दिव्यांग भाई के लिए रोई ‘हेती’, आंसू पोंछने के लिए Amitabh Bachchan ने छोड़ी कुर्सी

Advertisement

'कपाला' की हो चुकी है मौत

हालांकि 'शक्तिमान' दोबारा से शुरू हो गया है, लेकिन पुराने किरदारों को भुलाना थोड़ा मुश्किल है। 'कपाला' का नाम भी कुछ ऐसा ही है जो हमेशा सभी को याद रहने वाला है। बेशक अब वो खुद इस दुनिया में नहीं हों। दरअसल कोविड के समय में फकीर नबी की मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी अंतिम सांस साल 2020 में ली थी।

'कपाला' के अलावा निभाए अन्य रोल

फकीरा एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने शक्तिमान में 'कपाला' का किरदार तो निभाया ही था, इसके अलावा सीरियल में अन्य छोटे-मोटे किरदार भी निभाए थे। हालांकि उनसे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। 'शक्तिमान' उर्फ मुकेश खन्ना उन्हें प्यार से 'फकीरा' कह कर बुलाते थे। अगर आज 'कपाला' के किरदार को निभाने के लिए किसी अन्य एक्टर को देखा जाए तो ये कहना कुछ गलत न होगा कि उनके जैसा तो कोई और हो ही नहीं सकता।

यह भी पढ़ें: ‘Shaktimaan’ के कट्टर दुश्मन ‘जैकाल’ का किरदार किसने निभाया? पहले से कितना बदले साइंटिस्ट

Open in App
Advertisement
Tags :
Mukesh KhannaShaktimaan
Advertisement
Advertisement