Salman Khan की सिक्योरिटी पर 'शेरा' का अपडेट, भाईजान के बॉडीगॉर्ड बोले- जो चीजें नहीं होनी चाहिए...
Shera on Salman Khan Security: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बीते कुछ दिनों से जमकर चर्चा में रहे हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से तो मामला बेहद गरम हो गया था। हालांकि, धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं और समय के साथ इनमें बदलाव भी हो रहा है। इस बीच अब खुद सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा ने भाईजान की सिक्योरिटी पर ताजा अपडेट दिया है। साथ ही बीते दिनों जो भी हुआ उस पर पर रिएक्ट किया।
सलमान के बॉडीगॉर्ड शेरा ने क्या बोला?
दरअसल, हाल ही में सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा ने instantbollywood के साथ बात की। इस दौरान शेरा ने भाईजान की सुरक्षा पर बात की। शेरा से जब पूछा गया कि सलमान की सिक्योरिटी को लेकर क्या है? क्या सारी चीजें ठीक हैं? इस पर शेरा ने जवाब दिया कि अभी हमारा 7 तारीख को दुबई में शो है और सारी चीजें ठीक हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी सब अपनी जगह ठीक है।
जो हालात आजकल चल रहे हैं- शेरा
इसके आगे शेरा ने कहा कि आप सब देख रहे हैं, जो-जो भी हुआ है या जो हालात आजकल चल रहे हैं और जो चीजें नहीं होनी चाहिए देश में, वो भी चल रही हैं, तो मुंबई पुलिस पूरा सपोर्ट कर रही है, पूरी सिक्योरिटी पर भी है। आप जानते हैं कि मुंबई पुलिस किस तरह से काम करती है, तो सब ठीक है। जैसे ही सोशल मीडिया पर शेरा का ये वीडियो सामने आया, तो लोग पर इस पर रिएक्ट करने लगे।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान को हाईएस्ट सिक्योरिटी दो। दूसरे यूजर ने लिखा कि सलमान का नाम ही बहुत है। तीसरे यूजर ने कहा कि सलमान भाई का कोई कुछ नहीं कर सकता। एक और यूजर ने लिखा कि शेरा, सलमान की ढाल है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने सलमान के बॉडीगॉर्ड शेरा के वीडियो पर किए हैं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बदला माहौल
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले ही बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, जिसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। कथित तौर पर बाबा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी एक-दूसरे के बेहद करीब थे, ऐसे में सलमान खान को लेकर भी टेंशन बढ़ गई थी। हालांकि, बाबा के मर्डर के बाद भाईजान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।