whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shilpa के बेघर होने पर फूट-फूटकर रोए Vivian-Karanveer, Chum की आंखों से भी निकले आंसू

Shilpa Shirodkar Evicted: बिग बॉस 18 से शिल्पा के एविक्शन ने हर किसी को रुला दिया। करणवीर और विवियन भी अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए।
06:49 AM Jan 16, 2025 IST | Himanshu Soni
shilpa के बेघर होने पर फूट फूटकर रोए vivian karanveer  chum की आंखों से भी निकले आंसू
Shilpa Shirodkar Evicted

Shilpa Shirodkar Evicted: बिग बॉस 18 के घर में शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो गया है। फिनाले के इतने करीब आकर शिल्पा टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह नहीं बना पाईं। शिल्पा के एविक्शन का ऐलान बिग बॉस ने बेहद अलग अंदाज में किया। फिल्म डायरेक्टर उमंग कुमार घर के अंदर आए और अपने साथ अपनी करीबी दोस्त शिल्पा को बाहर ले गए। शिल्पा के एविक्शन का दुख सबसे ज्यादा करणवीर, चुम और विवियन को लगा। तीनों ही शिल्पा को जाते हुए देख खुद के इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए और फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए।

Advertisement

शिल्पा के जाने पर खूब रोए 'करण-अर्जुन' 

शिल्पा के एविक्शन पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों ही अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए और रोने लगे। वहीं अपने करण-अर्जुन को रोते हुए देख खुद शिल्पा भी रोने लगीं। शिल्पा ने बिग बॉस और सभी कंटेस्टेंट्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने खूबसूरत सफर के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया। वहीं चुम दरांग भी शिल्पा के जाने पर काफी दुखी नजर आईं। वो भी अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर सकीं। कुल मिलाकर बिग बॉस का मिड वीक एविक्शन काफी घरवालों के लिए इमोशनल रहा।

Advertisement

कंटेंस्टेंट्स को मिले घर से लेटर्स

एविक्शन के ऐलान से पहले उमंग कुमार ने एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स से बातचीत की। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए लेटर्स दिए जो उनके घरवालों ने अपने हाथों से लिखे थे। सभी कंटेस्टेंट्स उन लेटर्स को पढ़ने के बाद अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। करणवीर, जो अब तक बेहद कम ही रोते हुए नजर आए हैं वो भी अपनी मां का लिखा हुआ खत पढ़कर काफी रोने लगे। कुल मिलाकर बिग बॉस का ये एपिसोड इमोशन्स से सराबोर रहा, जिसने ऑडियंस को भी रुला दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पूरे सीजन एक पावर को तरसे Karanveer Mehra, इन 5 कंटेस्टेंट्स को भी नहीं मिला मौका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो