Simran Singh की मौत पर क्या बोली पुलिस? किसने दी RJ के सुसाइड की जानकारी
RJ Simran Singh: मशहूर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह की मौत की खबर से हर कोई बेहद हैरान और परेशान है। सिमरन को लेकर उनके फैंस को अभी भी ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सिमरन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सिमरन की अचानक हुई मौत से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। वहीं, अब इस मामले में पुलिस का क्या कहना है और किसने सबसे पहले पुलिस को सिमरन की मौत की खबर दी? आइए जानते हैं...
पुलिस ने क्या कहा?
सिमरन सिंह मौत मामले में पुलिस के बयान की बात करें तो इस पर पुलिस ने बताया है कि सिमरन सिंह गुरुग्राम सैक्टर 47 में रहती है। यहां पर सिमरन ने किराए पर एक फ्लैट लिया हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि जानकारी तो ये भी मिली है कि सिमरन के साथ एक युवक भी रहता है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सिमरन के साथ फ्लैट में रहने वाली उनकी कोई दोस्त है। इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है कि सिमरन के साथ कौन रहता था?
किसने दी सिमरन की मौत की खबर?
बताया जा रहा है कि जो शख्स या लड़की सिमरन के साथ रह रही थी उसने ही सबसे पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी। अब पुलिस इस केस की जांच कर रही है और देखने वाली बात होगी कि केस में अब क्या नया अपडेट सामने आता है। गौरतलब है कि एक तरफ कहा जा रहा है कि सिमरन सिंह ने सुसाइड किया है, लेकिन परिवार ने इससे इंकार किया है। इतना ही नहीं बल्कि सिमरन के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसे में आरजे की मौत की मिस्ट्री उलझी नजर आ रही है और पुलिस मौत के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गौरतलब है कि सिमरन सिंह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती थी, जो फैंस को खूब पसंद भी आते थे। उनके वीडियो पर मिलियन में व्यूज भी हैं। हालांकि अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर सिमरन की मौत हुई तो कैसे हुई। इसके बारे में अब समय के साथ ही पता लगेगा और देखने वाली बात ये भी होगी कि अब पुलिस की आगे की जांच में क्या सामने आता है। हालांकि इसमें कितना वक्त लगेगा इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें- Simran Singh का आखिरी पोस्ट क्या? RJ के पोस्ट पर कमेंट्स की आई बाढ़