Sky Force Advance Booking: क्या अक्षय कुमार के लिए गेम चेंजर बनेगी फिल्म? देखें कमाई
Sky Force Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित फिल्म 'स्काई फोर्स' के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 24 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया भी हैं जिनकी ये डेब्यू फिल्म है। रिलीज से पहले ही मेकर्स ने स्काई फोर्स की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसमें फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि क्या स्काई फोर्स अक्षय कुमार के करियर की गेम चेंजर बन सकेगी?
एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
जाहिर है कि अक्षय कुमार की पिछली फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। नए साल के मौके पर एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हो रहे हैं जिसका इंतजार फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 1.82 करोड़ रुपये की कमाई की है।
खबर लिखे जाने तक स्काई फोर्स ने एडवांस बुकिंग में कुल 76486 टिकट बेच दिए हैं। ये टिकट 9940 शो के लिए हैं। हिंदी 2डी में फिल्म के 74632 टिकट और 3डी के लिए 1854 टिकट बिके हैं। रिलीज से पहले ब्लॉक सीट के साथ फिल्म ने कुल 2.95 करोड़ रुपये के टिकट बेच डाले हैं।
किस राज्य में अच्छा प्रदर्शन?
रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने सबसे ज्यादा टिकट 36.46 लाख रुपये के महाराष्ट्र में बेचे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली और फिर राजस्थान है। बता दें कि स्काई फोर्स का टोटल बजट 80 करोड़ रुपये है। एडवांस बुकिंग में नतीजा देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ के साथ ओपनिंग ले सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के चर्चित कंटेस्टेंट्स, जिन्होंने शो में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
ये स्टार्स भी आएंगे नजर
गौरतलब है कि स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमृत कौर भी अहम किरदार में हैं। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्काई फोर्स के साथ क्या अक्षय कुमार अपनी किस्मत को बदल पाते हैं?