Sonali Bendre ने महेश बाबू के साथ काम करने पर दिया रिएक्शन, 'मुरारी' ने दोबारा रिलीज होने के बाद बनाया रिकॉर्ड
Sonali Bendre Recollects Shooting Murari With Mahesh Babu: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और सोनाली बेंद्रे की फिल्म 'मुरारी', जो साल 2001 में रिलीज हुई थी, अब एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघरों में फिल्म देखने को मिल रही है। 9 अगस्त को रिलीज होने के बाद 'मुरारी' ने पहले ही दिन 5.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म के रि-रिलीज होने से फैंस काफी खुश हैं।
सोनाली ने फिल्म की शूटिंग को किया याद
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने महेश बाबू के साथ काम करने के अनुभव और फिल्म से जुड़ी खास यादों पर बात की। उन्होंने कहा, “ये देखना वाकई अद्भुत है कि 23 साल के बाद भी इस फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। सभी का धन्यवाद! खासतौर पर फिल्म मेकर्स को धन्यवाद जिन्होंने इस फिल्म को हमारे लिए इतना खास बना दिया।
फिल्म के दोबारा रिलीज होने के मौके पर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी ट्वीट कर इसकी कामयाबी पर बात की। उन्होंने लिखा, “#Murari4K की दोबारा रिलीज ने पहले दिन 5.4 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया है। सुपरस्टार ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघर में देखें।”
महेश बाबू का फिल्मी डेब्यू
महेश बाबू के जन्मदिन के मौके पर कई प्रशंकों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का आनंद लिया। आपको बता दें महेश बाबू ने 9 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मनाया।उन्होंने साल 1999 में 'राजकुमारुडू' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 'मुरारी' ने 2001 में उन्हें बड़ी हिट फिल्म दी। फिल्म एक खुशमिजाज जमींदार की कहानी है, जो एक शाप से जूझ रहा है। फिल्म का संगीत जिसे मणि शर्मा ने तैयार किया था, उसे भी काफी पसंद किया गया।
महेश बाबू का अपकमिंग प्रोजेक्ट
महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली की आगामी फिल्म में नजर आएंगे, जिससे उनके प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं। उनके फैंस उनकी दोबारा रिलीज हुई फिल्म का काफी आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अरहान नहीं जानता कि मैं क्या करती हूं? Paris Olympics में दिखीं Malaika Arora ने खोला बेटे का राज