whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वैलेंटाइन डे से पहले Roadies एक्स कंटेस्टेंट्स का ब्रेकअप, क्या है Akriti Negi और Jashwanth Bopanna के अलग होने का कारण?

Akriti Negi Jashwanth Bopanna Breakup: अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीतने वाले कपल आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना के ब्रेकअप की शॉकिंग खबर सामने आई है। इन दोनों का रिश्ता टूटने का क्या कारण है? चलिए जानते हैं।
12:57 PM Feb 04, 2025 IST | Ishika Jain
वैलेंटाइन डे से पहले roadies एक्स कंटेस्टेंट्स का ब्रेकअप  क्या है akriti negi और jashwanth bopanna के अलग होने का कारण
Akriti Negi Jashwanth Bopanna File Photo

Akriti Negi Jashwanth Bopanna Breakup: वैलेंटाइन मंथ शुरू हो चुका है। अब वैसे तो लोगों को अपने आस-पास कपल्स और रोमांस ही देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज भी रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में लोगों की नजरें अपने-अपने पसंदीदा कपल्स पर बनी रहेंगी। इंटरनेट पर पिछले कुछ समय से 'स्प्लिट्सविला' फेम कपल आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना छाए हुए हैं। इन दोनों को सोशल मीडिया पर पावर कपल तक कहा जाता है। फैंस इन दोनों को साथ देखकर खुद के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं।

Advertisement

जसवंत ने आकृति संग कन्फर्म किया ब्रेकअप

हालांकि, अब आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना के फैंस को जोरदार झटका लगने वाला है। दरअसल, अब जो खबर सामने आई है उसके बाद इन दोनों के फैंस के दिल टूट जाएंगे। वैलेंटाइन से पहले ही आकृति और जसवंत का ब्रेकअप हो गया है। ये सिर्फ रूमर्स नहीं हैं, बल्कि इनके अलग होने की खबर कन्फर्म हो गई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जसवंत बोपन्ना ने खुद आकृति संग अपने ब्रेकअप पर मुहर लगाई है। जसवंत ने इस रिश्ते के खत्म होने का कारण भी रिवील कर दिया है।

जसवंत ने आकृति क्यों हुए अलग?

उनका कहना है कि दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है और अभी भी दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। जसवंत बोपन्ना ने ब्रेकअप का कारण देते हुए कहा, 'हमने अलग होने का फैसला किया क्योंकि समय के साथ मुझे लगा कि हमारे रिलेशनशिप में बैलेंस शिफ्ट हो रहा है। मुझे महसूस हुआ कि एक रिश्ता तब चलता है, जब दोनों लोग उसमें बराबर इन्वेस्ट करते हैं और कहीं न कहीं, वो कनेक्शन पहले जैसा महसूस नहीं हो रहा था। ये एक मुश्किल फैसला था, लेकिन हमने इसे रिस्पेक्ट और अंडरस्टैंडिंग के साथ लिया, जिसकी जरूरत थी।'

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की आवाज में क्यों सुनाई दिया दर्द? वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल

ब्रेकअप के बाद कैसा है आकृति और जसवंत का रिश्ता?

जसवंत बोपन्ना ने आगे कहा, 'ये होना ही था। मैं किसी को ब्लेम नहीं करता या मेरे मन में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं, भले ही कुछ कन्फ्यूजन हो, मुझे पता है कि क्लैरिटी मिलने में समय लगता है। आगे बढ़ते हुए, मैं बस हम दोनों के लिए स्पेस और रिस्पेक्ट चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, व्यक्तिगत तौर पर हमें सपोर्ट किया जाएगा।' आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों के बीच कुछ तो ठीक नहीं चल रहा। अब फैंस को सच पता चल गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो