भारत समेत दुनियाभर में डाउन हुआ Spotify, यूजर्स को बार-बार आ रहा ये मैसेज
Spotify Down Worldwide: भारत समेत दुनियाभर में रविवार को म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाई डाउन हो गई। स्पॉटिफाई फिलहाल एक बड़े आउटेज का सामना कर रहा है, जो दुनिया भर में लाखों यूजर्स को प्रभावित कर रहा है।
कई यूजर्स ने एक्स और रेडिट पर रिपोर्ट किया है कि ऐप और वेबसाइट लगभग एक घंटे से चल नहीं रही हैं। स्पॉटिफाई कंपनी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए आउटेज को कन्फर्म किया है। दुनिया की प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी ने कहा कि उन्हें ऐप के डाउनटाइम के बारे में पता है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है।
यूएस में 40,515 यूजर्स हुए प्रभावित
ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई दुनिया भर में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डॉउनडिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में लगभग 40,515 यूजर्स प्रभावित हैं।
डॉउनडिटेक्टर, जो फेसबुक, एक्स, रेडिट और बाकी प्लेटफॉर्म्स से आउटेज की जानकारी इकट्ठा करता है, उसने साफ किया है कि कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस समस्या की जानकारी दे रहे हैं। इस स्थिति के बाद, स्पॉटिफाई ने भी X पर इस मुद्दे को स्वीकार किया और कहा कि कंपनी इसका समाधान निकालने में जुटी है।
स्पॉटिफाई के 246 मिलियन यूजर्स
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की दूसरी तिमाही में स्पॉटिफाई के सब्सक्राइबर्स की संख्या 246 मिलियन तक पहुंच गई है। ये संख्या स्पॉटिफाई की लोकप्रियता को दर्शाती है, लेकिन इस समय की समस्या ने कई यूजर्स को परेशानी में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: हादसे के बाद Laughter Chefs पर पहली बार दिखे Sudesh Lehri, Munawar Faruqui को कर दिया Roast