whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sony Liv पर मौजूद ये वेब सीरीज कर देगी दिमाग के पेच ढीले, IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

Web Series On Sony Liv: वैलेंटाइन वीक के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इस बीच हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग के पेच ढीले कर देगी।
03:45 PM Feb 12, 2025 IST | Jyoti Singh
sony liv पर मौजूद ये वेब सीरीज कर देगी दिमाग के पेच ढीले  imdb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

Web Series On Sony Liv: वैलेंटाइन वीक के मौके पर कई रोमांटिक फिल्में और सीरीज सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक दस्तक दे रही हैं। अगर आप इस जॉनर से हटकर कुछ सस्पेंस और स्पाई थ्रिलर टाइप देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसे देखते वक्त आप अपनी जगह से हिलना भूल जाएंगे। सोनी लिव पर इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। दोनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

Advertisement

क्या है वेब सीरीज का नाम?

कश्मीर के मुद्दे, आतंकवाद और नक्सलवाद पर बनी अब तक कई फिल्में आपने देखी हाेंगी। इसी सेंसिटिव टॉपिक पर बनी एक वेब सीरीज 'तनाव' है, जिसकी कहानी भी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ये सीरीज इजरायली शो 'फौदा' की हिंदी रीमेक है, जिसमें इजरायल और फिलिस्तीन देशों के बीच हुए मतभेद को दिखाया गया है। इस सीरीज में कश्मीर के अंदरूनी मसलों को बखूबी दिखाया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्यार और बदले में कर बैठा 'Gunaah', सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज खड़े कर देगी रोंगटे

Advertisement

क्या है तनाव की कहानी?

वेब सीरीज 'तनाव' की कहानी शुरू होती है कश्मीर के एक प्रोफेसर से जिसे पकड़कर स्पेशल टास्क ग्रुप (STG) ले जाते हैं। STG को प्रोफेसर से एक ब्लास्ट की जानकारी चाहिए होती है। प्रोफेसर बताता है कि उग्रवादी पैंथर उर्फ उमर रियाज (सुमित कौल) को कबीर फारुकी (मानव विज) ने एक ऑपरेशन में मार गिराया था लेकिन वह जिंदा है। कबीर के सीनियर ऑफिसर विक्रांत राठौर (अरबाज खान) उसे फिर से STG ज्वाइन करने के लिए कहते हैं क्योंकि कबीर अब बिजनेस कर रहा होता है।

विक्रांत राठौर को पता है कि कबीर फारुकी ही है, जो उमर रियाज को पकड़ सकता है। सीनियर की बात मानकर कबीर STG में लौट आता है। उमर अपने भाई की शादी में शामिल होने वाला है, ये जानकारी मिलते ही कबीर अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने का प्लान बनाता है। वह शादी में शामिल होता है लेकिन गुस्से की वजह से अपना मिशन पूरा नहीं कर पाता है। इस दौरान एक गलती से उमर का छोटा भाई मर जाता है। यहां से उमर और कबीर की पर्सनल दुश्मनी शुरू होती है।

तनाव में नजर आए ये स्टार्स

सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'तनाव' में मानव विज, अरबाज खान, एकता कौल, सुमित कौल, रजत कपूर जैसे कलाकार हैं। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा सीजन 2024 में रिलीज हुआ है। 'तनाव' को IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो