दूसरे सीजन के लिए 3 साल का इंतजार, 2025 में नहीं आएगा Squid Game Season 3? क्या Netflix से हुई भूल?
Squid Game Season 3: इन दिनों अगर ओटीटी पर किसी का जलवा है तो वो है सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज 'स्क्विड गेम'। 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन साल 2024 के आखिर में रिलीज किया गया है। ऐसे में नए साल पर इसका क्रेज बना हुआ है। इसके साथ ही इसके तीसरे सीजन को लेकर भी अपडेट आ गया है। हालांकि, सवाल ये भी है कि इस सीरीज के दूसरे सीजन को आने में तीन साल लग गए, तो इतने कम टाइम में कैसे सीरीज का तीसरा सीजन आ रहा है? आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी
दरअसल, नए साल के खास मौके पर नेटफ्लिक्स ने 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन पर अपडेट जारी किया। इसमें नेटफ्लिक्स की ओर से इस सीरीज के तीसरे सीजन के जल्दी आने का ऐलान किया गया। लोगों ने अभी तक दूसरा ही सीजन पूरा नहीं देखा है, ऐसे में इतनी जल्दी तीसरे सीजन का अपडेट थोड़ा अटपटा जरूर था, लेकिन जब लोगों ने सुना कि वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का तीसरा सीजन 2025 में आएगा, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
2025 में स्क्विड गेम का सीजन 3
तीसरे सीजन का इतना जल्दी आना और नेटफ्लिक्स की ओर से इस पर अपडेट आना लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये गलती से हुआ और नेटफ्लिक्स ने भूल से ये अनाउंसमेंट कर दी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इस अनाउंसमेंट के आडे़ एक ट्विस्ट आ रहा है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने जो पोस्ट शेयर किया था, उसमें एक पोस्टर था, जिसे शेयर करते हुए जानकारी दी गई कि 2025 में स्क्विड गेम का सीजन 3 ओटीटी पर आ जाएगा।
कोरिया के यूट्यूब चैनल से डिलीट डिलीट हुआ वीडियो
इतना ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स ने पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन में ये भी लिखा कि अब हुआ ना हैप्पी न्यू ईयर, लेकिन शायद ये गलती से हुआ। बता दें कि इस पोस्टर के सामने आने के बाद नेटफ्लिक्स ने एक टीजर भी शेयर किया। इसमें भी यही बताया गया कि सीरीज का तीसरा सीजन 2025 में ही आएगा, लेकिन इस वीडियो को कोरिया के यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिया गया।
लोग हुए कंफ्यूज
अब वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन को लेकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं। फैंस और यूजर्स के बीच यही चर्चा हो रही है कि क्या नेटफ्लिक्स ने अनजाने में इसे शेयर किया या फिर सच में सीरीज का तीसरा सीजन 2025 में आएगा। हालांकि अब इसके लिए अगले अपडेट का इंतजार करना होगा। देखने वाली बात होगी कि क्या नेटफ्लिक्स की अनाउंसमेंट सही है या फिर तीसरा सीजन अभी नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें- Paatal Lok Season 2 Teaser Review: हाथीराम चौधरी के कीड़े की कहानी पर क्या बोली पब्लिक?