कभी रिजेक्ट कर दी थी 200 फिल्में, आज टीवी के स्टार हैं Sudesh Berry
Sudesh Berry: 'मथुरा दास इससे पहले मैं तुझे गद्दार करार देकर गोली मार दूं...', सनी देओल की फिल्म का ये डायलॉग तो हर किसी का याद होगा ही। इस डायलॉग में मथुरा दास बने सुदेश बेरी ने अक्सर लोगों का दिल जीता है। आज हम उनके बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं। सुदेश ने फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया ही बल्कि आज वो टीवी के स्टार भी हैं। जी हां, हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुदेश बेरी कभी लीड रोल के पीछे नहीं भागे।
200 फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था
साल 1988 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुदेश बेरी को हमेशा ही उनके काम से पहचाना गया है। हालांकि सुदेश बेरी फिल्मों में अपने किरदार को लेकर बहुत ही सीरियस रहते हैं। उनका कहना है कि जिस रोल में वो फिट होते है, उसी को करना पसंद भी करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि एक टाइम ऐसा था कि जब उन्होंने अपने करियर के दौरान 200 फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। किसी अभिनेता का इतनी सारी फिल्म रिजेक्ट करना वाकई बड़ी बात है।
शाहरुख खान को मिली फिल्म
सुदेश बेरी को जो फिल्में ऑफर हुई थी, उनमें से एक यश चोपड़ा की 'डर' भी थी। सुदेश ने इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी किया, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया है कि उन्हें निर्देशक ने रिजेक्ट कर दिया था, जबकि अन्य ने दावा है कि उन्होंने ही इसे छोड़ दिया था क्योंकि वह डार्क भूमिका नहीं निभाना चाहते थे। सुदेश के बाद इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एंट्री हुई और उन्हें ये फिल्म मिल गई।
फिल्म 'बॉर्डर' में छा गए एक्टर
साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' में सुदेश ने ऐसा काम किया कि वो आज भी लोगों के जहन में है। भले ही फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। हालांकि अभिनेता फिल्मों से ज्यादा टीवी पर नजर आए और आज वो टेलीविजन के स्टार कहलाते हैं। उन्होंने टेलीविजन के मशहूर शो सुराग, अंबर धारा, सिया के राम और मुस्कान जैसे कई शोज में काम किया है। हालांकि उन्होंने फिल्में भी करना जारी रखा लेकिन फिर कभी उन्हें मुख्य भूमिका नहीं मिली और आज वो टीवी के स्टार हैं।
यह भी पढ़ें- Krutika Gaikwad नहीं हैं प्रेग्नेंट, पोस्ट शेयर कर बोलीं- पेट में ट्यूमर है
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online