'प्यार का पंचनामा' एक्टर सनी सिंह का क्या है बॉबी देओल से कनेक्शन? बचपन में किया था ये काम
Sunny Singh On Bobby Deol: बॉलीवुड में सनी सिंह ने 'प्यार का पंचनामा' के साथ जबरदस्त डेब्यू किया। इस फिल्म में सनी के अलावा कार्तिक आर्यन, नुसरत समेत लंबी चौड़ी स्टारकास्ट थी लेकिन बावजूद इसके सनी ने अपने अभिनय से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया। लेकिन सनी सिंह के बचपन से जुड़ा एक किस्सा बॉबी देओल से जुड़ा हुआ है। दोनों के बीच एक कनेक्शन है जिसके बारे में शायद ज्यादा लोगों को नहीं पता। चलिए बात करते हैं उसी कनेक्शन की जो बॉबी देओल का सनी सिंह की लाइफ से जुड़ा हुआ है।
सनी सिंह की लाइफ में 'बॉबी देओल' कनेक्शन
ये किस्सा सनी सिंह के बचपन से जुड़ा हुआ है। सनी सिंह जब 15 साल के थे तो उनके कर्ली बाल थे। बिल्कुल वैसे ही जैसे उस वक्त फिल्मों में बॉबी देओल के हुआ करते थे। ऐसे में सनी सिंह के स्कूल में एक फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन हुआ जिसमें उनके परिवार ने उन्हें बॉबी देओल का एक्ट करने के लिए कहा। क्योंकि सनी उस वक्त बॉबी देओल जैसे दिखते थे तो सनी ने भी बॉबी देओल की एक फिल्म के सीन को करना ही बेहतर समझा। सनी ने ना सिर्फ बॉबी का एक एक्ट किया बल्कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीसरा प्राइज भी जीता'
Sunny Singh on Bobby Deol in an interview
बॉबी देओल से इंस्पायर हुए सनी सिंह
सनी सिंह बचपन से बॉबी देओल की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। ऐसे में वो बॉबी से काफी इंप्रेस रहते थे। एक इंटरव्यू में सनी ने खुलासा किया कि फिल्मों में आने की रूचि भी उन्हें बॉबी देओल की उस एक्ट को करने से ही आई।
सनी सिंह के रिसेंट प्रोजेक्ट्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' में सनी सिंह के काम को बहुत पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म बच्चों के लिए माता पिता के त्याग पर बेस्ड है। इस फिल्म में मैसेज तो बिल्कुल सिंपल है। माता-पिता की बहुत इच्छाएं होती हैं और हमें अपनी इच्छाओं को पूरा करने के चक्कर में उनके त्याग को नहीं भूलना चाहिए। इस फिल्म में सनी के साथ अवनीत कौर नजर आई हैं। इसके अलावा सनी सिंह ने कुछ समय पहले शहनाज गिल के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है। दोनों के बीच प्यार और फिर जुदाई इस गाने में दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने बनाया सलमान खान को ‘सुपरस्टार’, आज पर्दे से कोसों दूर