मशहूर विलेन Suraj Mehar की मौत; शूटिंग से लौटते वक्त हुआ हादसा, एक झटके में चली गई जान
Actor Suraj Mehar Died In Road Accident: छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। मशहूर विलेन सूरज मेहर (Suraj Mehar) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस दुखद खबर के आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा बीते बुधवार को हुआ है। सूरज मेहर उर्फ नारद मेहर एक फिल्म की शूटिंग करने के बाद लौट रहे थे। तभी बिलाईगढ़ के सरसीवा क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो एक पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि एक झटके में एक्टर मौत के मुंह में समा गए।
सगाई वाले दिन हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ है, उस वक्त एक्टर सूरज मेहर अपनी फिल्म 'आखिरी फैसला' की शूटिंग से लौट रहे थे। उनकी कार बिलाईगढ़ के सरसावा क्षेत्र से होकर गुजर रही थी। तभी अचानक सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद ही सूरज मेहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि हादसे के दिन ही उनकी ओडिशा में सगाई होनी थी।
उधर, कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हादसे में सूरज मेहर और वाहन चालक दोनों गंभीर घायल हो गए थे। मौके पर ही उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सूरज मेहर को बिलासपुर रेफर किया गया था। यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।
कौन थे एक्टर सूरज मेहर
आपको बता दें कि सूरज मेहर को छत्तीसगढ़ी विलेन के रूप में पहचाना जाता है। वो सरिया बिलाईगढ़ गांव के रहने वाले थे। सूरज ने कई फिल्मों में खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई है। वो अपने अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। बताया जाता है कि ओडिशा के भठली बुधवार, 10 अप्रैल को उनकी सगाई होनी थी। हालांकि सगाई से पहले ही उनकी हादसे में जान चली गई।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi की एक्ट्रेस पर कैसे फिदा हुए Mohit Suri? ‘जहर’ के सेट पर बढ़ी थी नजदीकियां