Sushant Singh Rajpoot की चौथी पुण्यतिथि से पहले केदारनाथ पहुंची बहन श्वेता, भाई को याद कर हुईं भावुक
Sushant Singh Rajpoot Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे 4 साल पूरे होने वाले हैं। वहीं भाई की याद में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति केदारनाथ धाम पहुंच गई हैं। श्वेता ने यहां ना सिर्फ सुशांत के पोज में फोटो खिंचवाई बल्कि एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है। श्वेता का कहना है कि केदारनाथ जाकर वो खुद को सुशांत के करीब महसूस करती हैं।
श्वेता को देखकर आई सुशांत की याद
शनिवार की शाम को श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो केदारनाथ धाम में नजर आ रही हैं। श्वेता हूबहू सुशांत के पोज को कॉपी करते भी दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वो मंदिर के पीछे बनी भीम शिला के पास बैठकर ध्यान कर रही हैं तो दूसरी फोटो में वो अघोरी संत का आशीर्वाद ले रही हैं। फोटो देखकर साफ पता चलता है कि श्वेता सुशांत को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने सुशांत की फोटो भी साझा की है।
श्वेता ने लिखा भावुक पोस्ट
श्वेता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि आज 1 जून है और इसी महीने के साथ सुशांत को गुजरे चार साल हो गए हैं। हम आज भी ये जवाब ढूंढने में लगे हैं कि आखिर उस दिन क्या हुआ था? श्वेता ने आगे लिखा कि मैं केदारनाथ आई हूं, सुशांत के लिए प्रार्थना करने और उसे याद करने। यहां आकर मैं खुद को सुशांत के करीब महसूस करती हूं। मैंने जैसे ही केदारनाथ में कदम रखा मेरी आंखों से खुद ब खुद आंसू निकलने लगे। मैं थोड़ी दूर चली लेकिन आखिर में एक जगह बैठकर खूब रोई। मुझे लग रहा था सुशांत मेरे आस-पास है। मैं उसे जोर से गले लगाना चाहती थी। सुशांत ने जहां ध्यान लगाया था मैंने भी उसी जगह बैठकर मैडिटेशन किया। मुझे लग रहा था कि वो मेरे साथ है।
अघोरी संत की तलाश
श्वेता के अनुसार एक दिन पहले फाटा में इंटरनेट कनेक्शन नहीं था। मैं अपनी कार में बैठी। मैंने इंस्टाग्राम खोला और सुशांत की एक फोटो मेरे सामने आ गई, जिसमें वो किसी साधु के साथ नजर आ रहा था। मुझे भी उन साधु से मिलना था। भगवान की कृपा से मैं उनसे मिलने मे सफल रही और सुशांत की तरह फोटो भी खिंचवाई। श्वेता के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन की भी बाढ़ आ गई और कमेंट सेक्शन में लोगों ने दिल वाले इमोजी पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं।