whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सस्पेंस का ओवरडोज, खुल जाएंगी दिमाग की नसें!

OTT Web Series: अगर आपको क्राइम और सस्पेंस-थ्रिलर जॉनर वाली फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है तो हम आपके लिए एक जबरदस्त वेब सीरीज लेकर आए हैं।
01:29 PM Feb 04, 2025 IST | Jyoti Singh
6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सस्पेंस का ओवरडोज  खुल जाएंगी दिमाग की नसें
OTT Web Series. Photo File

OTT Web Series: आजकल सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में काफी लोगों की पसंद बन चुकी हैं। अगर आपको भी इस जॉनर की फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद है तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग के सारे तार खोलकर रख देगी। सिर्फ 6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को अगर आपने देख लिया तो 'दृश्यम' भी फीकी लगेगी। इसका क्लाइमैक्स ऐसा है जिसके बारे में आपके लिए सोचना संभव ही नहीं होगा। आइए जानते हैं इस वेब सीरीज के बारे में...

Advertisement

क्या है वेब सीरीज का नाम?

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये वेब सीरीज एक शादीशुदा कपल की कहानी है, जो अपने हनीमून पर गए होते हैं। उनके साथ एक हनीमून फोटोग्राफर भी जाती है। अब तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं? इस सीरीज का नाम 'हनीमून फोटोग्राफर' है, जिसके 6 एपिसोड आपके दिमाग की नसें खोलने के लिए काफी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Game Changer OTT: Pushpa 2 के बाद 'गेम चेंजर' ओटीटी पर देगी दस्तक, कब-कहां होगी स्ट्रीम?

Advertisement

क्या है सीरीज की कहानी?

वेब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर' की कहानी शुरू होती है एक मर्डर से जो आपके होश उड़ा देगा। यहीं से सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है। आगे दिखाया जाता है कि एक कपल शादी के बंधन में बंधने के बाद अपना हनीमून प्लान करता है। इसके लिए मालदीव जाता है और अपने साथ फीमेल हनीमून फोटोग्राफर को ले जाता है। इसके बाद कहानी में जो ट्विस्ट आता है, वह कपल और उनकी फोटोग्राफर की जिंदगी को बदल देता है।

किस ओटीटी पर मौजूद?

वेब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर' पिछले साल सितंबर, 2024 में रिलीज हुई थी, जिसमें कुल 6 एपिसोड्स हैं। इसे अर्जुन श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया था। सीरीज में 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस आशा नेगी मुख्य किरदार में हैं। उन्होंने सीरीज में फीमेल फोटोग्राफर का किरदार निभाया है। आप इस सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो