आखिरकार जिंदगी की जंग हारे Zakir Hussain, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस
Zakir Hussain Passes Away: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की ने 73 साल की उम्र में मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि उनके परिवार वालों ने भी कर दी है। जाकिर हुसैन की मौत की खबरें बीती रात से ही आ रही थीं, लेकिन अभी तक परिवार वालों ने पुष्टि नहीं की थी। जाकिर ने हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
किस बीमारी की वजह से हुई मौत
जाकिर हुसैन की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार वालों ने बताया कि जाकिर इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें अमेरिका के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वो दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बीते दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। अब उनके परिवार वालों ने घोषणा कर दी है कि सोमवार की सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें: किस बीमारी ने ली Zakir Husain की जान? तबलावादक ने दुनिया को कहा अलविदा
4 बार ग्रैमी अवार्ड और एक बार पद्मविभूषण
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में बहुत सफलता पाई। उन्होंने अपने शानदार काम के लिए काफी वाहवाही बटोरी। उन्हें 4 बार ग्रैमी अवार्ड्स में मिले थे और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain के प्यार में भारतीय रंग में रंगी अमेरिका की Antonia Minnecola, कथक क्वीन से सीखी कला