Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, लोग कर रहे सलामती की दुआ
Zakir Hussain Health Update: 'वाह उस्ताद वाह!...', बचपन में एक चाय कंपनी के विज्ञापन में एक टैग लाइन तो हम सभी ने सुनी ही होगी। खबरें आ रही हैं कि उस्ताद मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक बताई जा रही है। अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। आज शाम ही उनकी गंभीर हालत की खबर भी आई थी और उनके परिवार ने भी लोगों से अपील की थी कि सभी जाकिर के ठीक होने के लिए दुआ करें। अमेरिका के सेन फ्रांसिसको में अस्पताल में जाकिर का इलाज चल रहा है।
तीन साल की उम्र में शुरू किया था ताल सीखना
जाकिर हुसैन जन्म मुंबई में हुआ था। बचपन से ही जाकिर को तबले का बेहद शौक था और उन्होंने अपने पिता से इसके गुर भी सीखे थे। महज तीन साल की उम्र में ही उन्होंने ताल बजाना सीखना शुरू कर दिया था। जाकिर जब सात साल के थे तो उन्होंने अपना पहला संगीत कार्यक्रम किया था। इसके बाद 11 साल की उम्र में उन्होंने दौरा करना शुरू किया था। इसके बाद जब जाकिर को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था, तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे।
भारत दौरे की अनाउंसमेंट
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले जाकिर हुसैन की एज वी स्पीक ने भारत दौरे की अनाउंसमेंट की थी। इसमें कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की बात आई और ये दौरा अगले साल यानी 2025 जनवरी में शुरू होने वाला है।
यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report पर कैसा था PM Modi का रिएक्शन? Vikrant Massey ने किया रिवील