वरुण ने उड़ाया दीपिका पादुकोण के पति का मजाक, बोले मैं रणवीर सिंह जैसा नहीं हूं?
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में लेटेस्ट और लास्ट एपिसोड में वरुण धवन ‘बेबी जॉन’ (Baby John) की स्टारकास्ट आई। वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया है। उन्होंने कॉमेडी शो में दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा कहा कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए। आइए जान लेते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा।
‘बेबी जॉन’ की स्टारकास्ट ने लोगों को खूब हंसाया
बीते दिन द ग्रेट इंडियन कपिल शो का फिनाले था। इसमें ‘बेबी जॉन’ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट आई थी। वरुण धवन (Varun Dhawan) से लेकर कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने शो में तड़का लगाया की सभी हंसते-हंसते लोट पोट हो गए। ‘बेबी जॉन’ के को-प्रोड्यूसर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने भी अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाया। न सिर्फ हिंदी डायलॉग अपने स्टाइल में बोले बल्कि कपिल से रजनीकांत के तमिल डायलॉग भी बुलवा लिए।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने दी करणवीर की टांग तोड़ने की धमकी, Bigg Boss 18 में पहले भी हदें तार
बीवी के कपड़े पहनने पर
शो में जब वरुण धवन आए तो कपिल ने उनसे काफी बातें की। इस दौरान कपिल ने वरुण के कपड़ों की बात की और पूछा कि आपकी बीवी फैशन डिजाइनर है तो क्या आपने जो कपड़े पहने हैं वो उनकी पसंद के हैं। वरुण कुछ जवाब देते इससे पहले कपिल ने बोल दिया कि हमने सुना है कि आप अपनी बीवी नताशा दलाल की जींस पहनकर बाहर चले जाते हैं। इस पर वरुण ने तुरंत बोला कि मैं रणवीर सिंह थोड़ी हूं जो बीवी के कपड़े पहनकर बाहर आ जाऊं। इस बात पर सभी हंस पड़े। हालांकि बाद में उन्होंने कवर करते हुए रणवीर सिंह को आई लव यू भी बोला।
नताशा की टी-शर्ट पहनते हैं वरुण
वरुण धवन ने बातों बातों में कहा कि वो अपनी वाइफ की जींस तो नहीं पहनते हैं लेकिन कभी-कभार टी-शर्ट पहन लेते हैं। जब उन्हें वो टाइट लगती है तो पता चलता है कि वो उनकी नहीं बल्कि नताशा की है। लेकिन वो उस समय ये सोच लेते हैं कि उनकी बॉडी बन गई है और खुश हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Video: अल्लू अर्जुन को देख रो पड़ीं स्नेहा, Kiss कर लगाया गले, बेटा भी हुआ इमोशनल