12th. Fail एक्टर की नई फिल्म पर क्यों लगी रोक? सेंसर बोर्ड के रडार पर The Sabarmati Report
The Sabarmati Report, Vikrant Massey: फेमस एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। जी हां, खबर है कि विक्रांत मैसी की इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की तलवार लटक गई है। इतना ही नहीं बल्कि अगर रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
12वीं फेल से लोगों के दिलों पर राज करने वाले विक्रांत मैसी अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि इस फिल्म पर सेंसर की कैंची चल सकती है। मेकर्स ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में फिल्म के लिए प्रमाणपत्र का आवेदन किया था। इतना ही नहीं बल्कि बोर्ड की जांच समिति ने फिल्म को देखा और इसके कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है।
अभी रिलीज नहीं होगी फिल्म
इतना ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए फिल्म को अभी रिलीज भी नहीं किया जाएगा और इसके रिलीज की डेट में बदलाव कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जिनमें खास वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इसलिए उन्हें बदलने के लिए कहा गया है और मेकर्स इस पर काम कर रहे हैं।
साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुर्घटनाओं पर आधारित
वहीं, अब ये फिल्म 3 मई को रिलीज नहीं होगी और इसकी रिलीज डेट चेंज होगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुर्घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- भारत की पहली वो मशहूर एक्ट्रेस जिन्होंने दी 1000 करोड़ी हिट फिल्म, ना दीपिका, ना नयनतारा, फिर कौन?