Aamir Khan के को-एक्टर को आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत के बीच अस्पताल में हुए भर्ती
Tiku Talsania Heart Attack: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के को-एक्टर और कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर मशहूर हुए एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक पड़ा है। गंभीर हालत के बीच में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, टीकू तलसानिया स्वास्थ्य को लेकर ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अभी कैसी है, इस पर फिलहाल अपडेट नहीं आया है। बस इतना पता चल पाया है कि उनकी हालत अभी गंभीर है।
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार
बता दें कि टीकू तलसानिया बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। जैसे ही उनके हेल्थ से जुड़ी चौंकाने वाली खबर आई तो एक्टर के फैंस भी परेशान हो गए। फिलहाल एक्टर अभी अस्पताल में भर्ती हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
आमिर खान के रहे को-एक्टर
टीकू तलसानिया ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। हालांकि अपने करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से की थी। उनकी यादगार फिल्मों में से एक फिल्म 'इश्क' रही है, जिसमें वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ नजर आए थे। 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अजय देवगन, जूही चावला और काजोल भी मुख्य किरदार में थे। 'इश्क' के अलावा टीकू तलसानिया ने 'कुली नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हंगामा', 'धमाल' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है।
टीकू तलसानिया की पर्सनल लाइफ
टीकू तलसानिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने दीप्ति तलसानिया से शादी की है। उनके दो बच्चे बेटा रोहन तलसानिया और बेटी शिखा तलसानिया हैं। अपने पिता की तरह रोहन और शिखा भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। जहां रोहन म्यूजिक कम्पोजर हैं तो वहीं शिखा एक्ट्रेस हैं। शिखा तलसानिया को 'कुली न. 1' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।