Tina Ahuja ने 'पीरियड्स के दर्द' पर दिया बयान, गोविंदा की बेटी बोलीं- ये सिर्फ शहरों में....
Tina Ahuja: बॉलीवुड स्टार्स से लेकर उनके बच्चे तक किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक कोई ना कोई चर्चा में रहता है। इस वक्त बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बेटी टीना खूब चर्चा में हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हुआ कि टीना सुर्खियों में छाई हुई हैं, तो आपको बता देते हैं कि इसका कारण टीना का एक बयान है। आखिर टीना ने ऐसा क्या कहा कि वो चर्चा में आ गईं? आइए जानते हैं...
टीना ने क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में टीना अपनी मां के साथ इंटरव्यू में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पीरिडय क्रैम्प्स पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि पीरियड में उठने वाला दर्द मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की दिकक्त है और वो तो देसी हैं। 'हॉटरफ्लाई' को दिए इंटरव्यू में टीना ने कहा कि पीरियड्स में होने वाली क्रैम्प की दिक्कत साइकॉलोजिकल है।
साइकॉलोजिकल महसूस करते हैं
टीना ने कहा कि मैं लंबे टाइम तक चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने यहां पर ज्यादा टाइम बिताया है। हालांकि मैंने दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को इसके बारे में बहुत बातें करते सुना है। टीना ने आगे कहा कि आधी परेशानी तो ये भी है कि जिन लोगों को ये नहीं होता वो इसे साइकॉलोजिकल महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और देसी औरतों को तो पीरियड और मेनोपॉज का पता भी नहीं चलता। इसलिए शहरों में ये ज्यादा है।
उन्हें दर्द और क्रैम्प महूसस नहीं होता
टीना ने कहा कि वो तो देसी हैं और उन्हें दर्द और क्रैम्प महूसस नहीं होता। हालांकि वो आए दिन इसके बारे में बातें सुनती जरूर है, लेकिन उनका मानना है कि देसी लाइफस्टाइल से हर एक चीज ठीक रहती है। वहीं अब टीना का ये बयान चर्चा में बना हुआ है और कुछ लोग इसके लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इंटरनेट पर टीना के बयान को लेकर खूब बातें हो रही हैं और यूजर्स इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इस हसीना ने कई लोगों को किया डेट, 43 की उम्र में भी कुंवारी, 1000 करोड़ी फिल्म देकर हो चुकी हैं पॉपुलर