whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर ने ले ली मशहूर एक्टर की जान, बेटी ने की Tony Roberts के निधन की पुष्टि

Tony Roberts Death News: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टोनी रॉबर्ट्स का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है।
09:40 AM Feb 09, 2025 IST | Himanshu Soni
कैंसर ने ले ली मशहूर एक्टर की जान  बेटी ने की tony roberts के निधन की पुष्टि
Tony Roberts

Tony Roberts Death News: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टोनी रॉबर्ट्स का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली है। उनके लंबे फिल्मी और थिएटर सफर को उनके प्रशंसक हमेशा याद करेंगे। टोनी रॉबर्ट्स ने न सिर्फ बड़े पर्दे पर अपनी अभिनय की छाप छोड़ी, बल्कि थिएटर की दुनिया में भी अपनी विशेष पहचान बनाई। उनका निधन उनके परिवार द्वारा पुष्टि किया गया और उनके निधन से हॉलीवुड की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement

लंग कैंसर की वजह से गई जान

वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की जान लंग कैंसर से होने वालीं दिक्कतों के चलते हुई है। एक्टर पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। टोनी रॉबर्ट्स के बारे में खास बात ये कही जाती थी कि वो हर भूमिका में पूरी तरह से समाहित हो जाते थे, चाहे वो थिएटर हो या फिर फिल्म। उन्हें वुडी एलन की फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए खास पहचान मिली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gr8erDays (@gr8erdays)

Advertisement

रॉबर्ट्स ने वुडी एलन की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें एनी हॉल, हन्ना एंड हर सिस्टर्स, स्टारडस्ट मेमोरीज और रेडियो डेज जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। इन फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा यादगार रहा और उन्हें कई बार वुडी एलन के भरोसेमंद साथी के रूप में देखा गया।

Advertisement

थिएटर की दुनिया में भी छोड़ी छाप

रॉबर्ट्स का करियर सिर्फ फिल्मी दुनिया तक सीमित नहीं था। वो एक कमाल के थिएटर अभिनेता भी थे और उनका नाम ब्रॉडवे स्टेज पर बहुत सम्मान से लिया जाता है। उन्हें संगीत नाटकों में उनकी शानदार भूमिकाओं के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने हाउ नाउ, डॉव जोन्स और शुगर जैसी म्यूजिकल रीमेक्स में अहम भूमिकाएं अदा की। इसके अलावा उनकी ब्रॉडवे पर विक्टर/विक्टोरिया में जूली एंड्रयूज के साथ की गई शानदार परफॉर्मेंस ने भी सभी को इंप्रेस किया।

1966 में की करियर की शुरुआत

वुडी एलन की 1966 की फिल्म डॉन्ट ड्रिंक द वॉटर में उनकी भूमिका ने उन्हें ब्रॉडवे स्टेज पर एक कलाकार के तौर पर पहचान दिलाई। इस फिल्म के रीमेक में भी उन्होंने अपनी भूमिका को दोहराया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसके बाद रॉबर्ट्स ने कई फिल्मों और नाटकों में अपने काम से हर बार दर्शकों का दिल जीत लिया।

रॉबर्ट्स की मौत से उनके परिवार के सदस्य, दोस्त और प्रशंसक गहरे दुख में हैं। उनकी बेटी निकोल बर्ले ने उनके निधन की पुष्टि की और उनके लिए भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: Arbaaz-Malaika के तलाक पर Salman Khan ने की बात, भतीजे Arhaan को दी ये सलाह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो