whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनुराग बसु की फिल्म से क्यों हुईं बाहर Triptii Dimri? डायरेक्टर ने बताई असली वजह

Triptii Dimri exits Anurag Basu film: तृप्ति डिमरी के अनुराग बसु की आगामी फिल्म से बाहर होने की खबरें आईं, जिसमें उनकी 'इमेज' को कारण बताया गया। हालांकि निर्देशक ने साफ किया कि उनकी पिछले बोल्ड रोल्स इसका कारण नहीं है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
07:02 PM Feb 03, 2025 IST | Ankita Pandey
अनुराग बसु की फिल्म से क्यों हुईं बाहर triptii dimri  डायरेक्टर ने बताई असली वजह
Triptii Dimri

Triptii Dimri exits Anurag Basu film: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में यह खबरें तेजी से फैलीं कि अभिनेत्री तृप्ति डिमरी आगामी फिल्म से बाहर हो गई हैं, क्योंकि उनकी इमेज और पर्सनालिटी इस किरदार के हिसाब से सूटेबल नहीं थी। पहले इस फिल्म को 'आशिकी 3' कहा जा रहा था, लेकिन अब इसका नाम भी बदल दिया गया है। अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सफाई दी है।

Advertisement

फिल्म का नाम और कास्टिंग अब भी अधूरी

अनुराग बसु ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म का नाम अब 'आशिकी 3' नहीं रहेगा, लेकिन अभी तक नए नाम की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि फिल्म का नाम क्या होगा? लेकिन इसकी शूटिंग इस महीने शुरू हो रही है। फिलहाल हमने मेन फिमेल कैरेक्टर के लिए किसी अभिनेत्री को फाइनल नहीं किया है, इसकी घोषणा एक हफ्ते में की जाएगी।

Advertisement

तृप्ति डिमरी के बाहर होने की असली वजह

तृप्ति डिमरी को फिल्म से बाहर किए जाने की खबरें तब सामने आईं जब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी हालिया बोल्ड भूमिकाओं के कारण उनकी 'इमेज' इस फिल्म में फिट नहीं बैठती। हालांकि, अनुराग बसु ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इमेज इसका कारण नहीं है। मैं किसी भी अभिनेता को उनके पुराने रोल या कैरेक्टर के आधार पर जज नहीं करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी अब 'आशिकी' नहीं रही और यह किसी और विषय पर आधारित होगी।

Advertisement

डेट्स क्लैश के कारण नहीं बनी बात

अनुराग बसु ने बताया कि तृप्ति डिमरी के इस फिल्म से बाहर होने की असली वजह उनकी डेट्स क्लैश है। उन्होंने कहा कि त्रिप्ती इस समय विशाल भारद्वाज की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, और मेरी फिल्म भी इसी महीने फ्लोर पर जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि त्रिप्ती आज भी उनकी अच्छी दोस्त हैं और वे उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं। अनुराग ने मीडिया से कहा कि इस बारे में त्रिप्ती से भी पूछा जाना चाहिए, ताकि सही कारण सामने आ सके।

यह भी पढ़ें - Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद ‘प्यार’ को लेकर क्या है Malaika Arora का ख्याल? रिवील हुई दिल की बात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो