होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Sky Force, Chhaava... 2025 में रिलीज होंगी बड़ी फिल्में, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम?

Upcoming Bollywood Movies List 2025: साल 2025 में आने वाली फिल्मों को लेकर लोग अभी से बेहद एक्साइटेड हैं और अभी से सर्च कर रहे हैं कि 2025 में कौन-कौन-सी फिल्में रिलीज होंगी, तो आइए जानते हैं....
05:49 PM Nov 29, 2024 IST | Nancy Tomar
Upcoming Bollywood Movies List 2025
Advertisement

Upcoming Bollywood Movies List 2025: साल 2024 के खत्म होने में बस एक महीना रह गया और 2025 शुरू होने में भी बस एक महीना है। ऐसे में 2025 में आने वाली फिल्मों को लेकर लोग अभी से बेहद एक्साइटेड हैं और अभी से सर्च कर रहे हैं कि 2025 में कौन-कौन-सी फिल्में रिलीज होंगी। अब अगर आप भी इसी खोज में हैं और जानना चाहते हैं कि 2025 में बॉक्स ऑफिस पर क्या-क्या मिलेगा, तो आइए जानते हैं...

Advertisement

2025 में बॉक्स ऑफिस पर कौन-कौन-सी फिल्में?

जनवरी

संक्रांति- गेम चेंजर (हिंदी)
गणतंत्र दिवस- स्काई फोर्स

फरवरी

Advertisement

वैलेंटाइन्स डे- छावा

मार्च

होली: सी शंकरन नायर फिल्म, अक्षय कुमार-आरमाधवन
ईद-उल-फितर- सिकंदर

अप्रैल

महावीर जयंती- द राजा साहब (हिन्दी)
गुड फ्राइड- सनी संस्कृति की तुलसी कुमारी

मई

महाराष्ट्र दिवस- May Day, दे दे प्यार दे 2

जून

Eid Al Adha- हाउसफुल 5, ठग लाइफ (हिंदी)

अगस्त

स्वतंत्रता दिवस- War 2 और The delhi Files

सितम्बर

ईद मिलाद- बागी 4

अक्टूबर

दशहरा गांधी जयंती- वरुण धवन, डेविड धवन फिल्म और कांतारा चैप्टर1 (हिंदी)
दिवाली- थामा

दिसंबर

क्रिसमस- अल्फा

2025 में रिलीज होने वाली फिल्में

बता दें कि इस लिस्ट में सभी फिल्मों की आधिकारिक तारीखों को शामिल किया गया है। तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर सभी फिल्मों की रिलीज डेट की एक लिस्ट बनाकर शेयर की है। ये सभी फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। हालांकि, समय के साथ इनमें बदलाव भी हो सकता है और इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

फिल्म 'पुष्पा 2' होगी रिलीज

बता दें कि इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर बज बना हुआ है और ये फिल्म बहुत जल्दी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में इसको लेकर लोगों के मन में बेहद एक्साइटमेंट हैं। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म टिकट खिड़की पर क्या तांडव करेगी क्योंकि इस बार 'पुष्पा' फायर नहीं बल्कि 'वाइल्ड फायर' बनकर जो आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही बनाया ये रिकॉर्ड? क्या Kalki 2898 AD और Salaar से निकल पाएगी आगे?

Open in App
Advertisement
Tags :
ChhaavaSikandarsky force
Advertisement
Advertisement