होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

वोदका का शॉट, प्रियंका सबसे हॉट... Urfi Javed ने बी-टाउन सितारों को क्यों लगाया अनोखे अंदाज में मक्खन?

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने बॉलीवुड के कई सितारों को खास अंदाज में मैसेज भेजा है। आखिर उर्फी ने ऐसा क्यों किया? आइए जानते हैं...
02:23 PM Aug 26, 2024 IST | Nancy Tomar
Urfi Javed
Advertisement

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इन दिनों हालिया रिलीज सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी ने अपने फैंस से भी कहा कि वो उनकी इस सीरीज को देखें। अब भई उर्फी का शो है, तो कुछ तो अलग होगा ही। हालांकि फैशन दीवा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो बॉलीवुड सेलेब्स को ही मक्खन लगा रही हैं। आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

उर्फी ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्फी ने इसके कैप्शन में लिखा कि यार इन लोगों ने तो अब तक फॉलो नहीं किया, लेकिन आप तो #FollowKarloYaar. उर्फी ने अपने इस पोस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स के संग इंस्टा चैट की फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेहद खास अंदाज में सितारों से 'फॉलो करने' की रिक्वेस्ट कर रही हैं।

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

दिलजीत दोसांझ को किया ये मैसेज

सबसे पहले उर्फी ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि उर्फी ने दिलजीत को बेहद खास अंदाज में मैसेज किया है। उर्फी ने लिखा कि टेलीफोन का लंबा तार, आप मेरे फेवरेट सरदार, अब इसी बात पे #FollowKarloYaar.

Advertisement

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

शाहरुख खान और कियारा को भी लगाया मक्खन

इसके बाद उर्फी ने शाहरुख खान को मैसेज किया। उर्फी ने किंग खान को लिखा कि प्लीज शाहरुख सर #FollowKarloYaar. फिर फैशन दीवा ने कियारा आडवाणी को मैसेज किया और लिखा कि यार कियारा, दस रुपये की पेप्सी, तुम हो सबसे सेक्सी, इस बात पे #FollowKarloYaar.

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

'स्त्री' से भी की रिक्वेस्ट

फिर उर्फी ने श्रद्धा कपूर को लिखा कि हेलो श्रद्धा, मुबारक ऑन स्त्री, प्लीज अब तो #FollowKarloYaar. अमेजन का सब्सक्रिप्शन नहीं है फ्री, लेकिन मुझे फॉलो कर लो स्त्री। इसके बाद उर्फी प्रियंका चोपड़ा को लिखती हैं कि वोदका का शॉट, प्रियंका सबसे हॉट, अब इस बात पे प्लीज #FollowKarloYaar.

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

निक जीजू को भी किया मैसेज

इसके बाद उर्फी ने आलिया को मैसेज किया कि सबको है सक्सेस की चुल, आलिया है सबसे ब्यूटीफुल, अब इस बात पे #FollowKarloYaar. उर्फी ने अब रणवीर सिंह को लिखा कि खाने में आज बिरयानी है, रणवीर सिंह तूफानी है, अब तो प्लीज #FollowKarloYaar और आखिर में फैशन दीवा ने विदेश तक अपना मैसेज भेज दिया। जी हां, उर्फी ने प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को लिखा कि पुलाव में जीरा, मेरी जीजा हीरा, जीजू प्लीज #FollowKarloYaar.

Urfi Javed, Follow Kar Lo Yaar

Follow Kar lo Yaar

उर्फी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उर्फी का ये शो मजेदार है। दूसरे ने कहा कि #FollowKarloYaar. तीसरे ने लिखा कि कुछ भी हो लेकिन उर्फी का अंदाज बहुत क्यूट है मैसेज करने का।

यह भी पढ़ें- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ‘काल’ बनी हेमा कमेटी की रिपोर्ट, अब एक और एक्ट्रेस ने खोला ‘काला राज’

Open in App
Advertisement
Tags :
Alia BhattFollow Kar Lo Yaarnick jonasPriyanka ChopraRanveer SinghShahrukh KhanUrfi Javed
Advertisement
Advertisement