whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sara Ali Khan से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन का शिकार हुए थे Veer Pahariya, एक्टर ने किया खुलासा

Veer Pahariya Interview: 'स्काई फोर्स' फिल्म के एक्टर वीर पहाड़िया ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप, परिवार और फिल्म को लेकर बात की है।
10:53 AM Jan 29, 2025 IST | Himanshu Soni
sara ali khan से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन का शिकार हुए थे veer pahariya  एक्टर ने किया खुलासा
Veer Pahariya Interview

Veer Pahariya Interview: 'स्काई फोर्स' फिल्म के एक्टर वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू किया है। वीर को फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है। उनका काम बेहतरीन रहा है। वीर ने अब अपनी निजी जिंदगी और फिल्म को लेकर सिद्धार्थ कनन के साथ एक्सलूसिव इंटरव्यू में बात की है।

Advertisement

माता-पिता के तलाक पर बोले वीर 

वीर ने कहा कि किसी भी बच्चे के लिए ये अच्छा नहीं होता जब उसके मां-बाप अलग हो रहे हो। खासकर ऐसे वक्त में जब आपकी इतनी कम उम्र हो। उस वक्त सोशल मीडिया का इतना जमाना था नहीं। न्यूजपेपर्स में लिखा जाता है मेरे माता-पिता के बारे में। मैं बहुत शर्मिंदा होता था स्कूल जाने के लिए भी। मुझे बहुत अजीब लगता था। मैं लोगों से दूर रहता था। मैं बहुत ही शर्मिला इंसान हूं। अभी पब्लिक लाइफ में आना है तो मैंने खुद को ट्रेनिंग दी है। वीर ने कहा कि उन्हें बहुत झेलना पड़ा। उनका बचपन इतना आसान नहीं था।

Advertisement

वीर ने पिता से रिश्ते को लेकर कहा कि मैं अपने माता-पिता दोनों के साथ ही काफी करीब हूं। मेरे पिता से भी मेरी अच्छी बात होती है। वो बस एक दूसरे के लिए ही ठीक नहीं थे। मेरे लिए मेरे दोनों माता-पिता ने अपना पूरा फर्ज निभाया है।

Advertisement

जाह्नवी-सारा के एपिसोड पर बोले वीर

इसके अलावा वीर ने कॉफी विद करण के उस एपिसोड का भी जिक्र किया जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी-सारा ने वीर और उनके भाई शिखर का जिक्र किया था। सारा वीर के साथ एक वक्त पर रिलेशनशिप में थीं, इसलिए जब एपिसोड में वीर का नाम आया तो इससे वो थोड़ा असहज हो गए। उन्होंने कहा कि हमें लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं था। इसलिए जब एपिसोड ऑन एयर हुआ तो पता चला कि ऐसा कुछ हुआ है। वीर ने कहा कि थोड़ा अजीब लगा क्योंकि उससे पहले किसी ने हमारे बारे में सुना नहीं था।

डिप्रेशन का शिकार हुए वीर

इसके अलावा इस इंटरव्यू में वीर ने बताया कि उनका अब तक बस एक रिलेशनशिप रहा है। जब उनकी लाइफ में माता-पिता का तलाक हुआ या उनका खुद ब्रेकअप हुआ तो वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। वीर ने कहा कि मुझे खुद पर विश्वास नहीं हुआ करता था। उन्होंने कहा कि मैं अगर प्यार करता हूं तो पूरी तरह से करता हूं। इसलिए जब मेरा कोई भी रिश्ता टूटता है तो मैं पूरी तरह से टूट जाता हूं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को कहा ड्रामेबाज, Puneet Superstar बोले- Cancer की खबर झूठ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो