'वीराना' के मशहूर फिल्ममेकर का निधन, फिल्मों का नाम सुनकर ही कांप जाती थी रूह
Gangu Ramsay Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जी हां, फिल्म 'वीराना' के सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे का आज यानी संडे को निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि गंगू लंबे टाइम से हेल्श संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे। इसकी वजह से गंगू को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
83 साल की उम्र में हुआ निधन
सामने आई जानकारी के अनुसार, बीते एक महीने से सिनेमैटोग्राफर की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और अब उन्होंने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। गंगू के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही उनके फैंस भी मायूस हैं। सभी गंगू के लिए दुआ कर रहे हैं।
कौन थे गंगू रामसे?
रामसे ब्रदर्स को कौन नहीं जानता... जी हां, हॉरर का दूसरा नाम ही रामसे ब्रदर्स हुआ करता था। 80 और 90 के दशक में हॉरर फिल्मों के सरताज माने जाने वाले रामसे ब्रदर्स में से एक गंगू रामसे एक मशहूर फिल्ममेकर और सिनेमैटोग्राफर थे। जी हां, गंगू रामसे के भी पिता एफ.यू. रामसे भी एक मशहूर सिनेमैटोग्राफर और फिल्म निर्माता थे।
हॉरर के बादशाह
गंगू ने इंडस्ट्री में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं रहे हों, लेकिन उनकी फिल्में और इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। जब भी सिनेमाजगत के 80-90 दशक की बात होगी तो हॉरर के बादशाह कहे जाने वाले गंगू रामसे को हमेशा याद किया जाएगा।
गंगू की फिल्में
सिनेमा को गंगू ने कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो हमेशा लोगों के जहन में रहेंगी। जी हां... गंगू की फिल्मों की लिस्ट में 'वीराना', 'दो गज जमीन के नीचे', 'पुराना मंदिर', 'सामरी', 'पुरानी हवेली', 'खोज', 'तहखाना' जैसी फिल्में हैं। दर्शकों को उनकी फिल्में खूब पसंद आती थी और लोग तो गंगू की फिल्मों को लेकर ये भी कहते हैं कि कोई उनकी फिल्मों को अकेले नहीं देख सकता क्योंकि हॉरर का दूसरा नाम ही है Ramsay Brothers।
यह भी पढ़ें- Fighter ने 10 दिन में ही तोड़ दिया Animal का रिकॉर्ड, Netflix पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म