Gadar के बाद 12th. फेल ने अपने नाम किया ये खिताब, 2001 के बाद ऐसा करने वाली बनी पहली फिल्म
Vikrant Massey, 12th. Fail: फेमस एक्टर विक्रांत मैसी अक्सर ही अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म '12वीं फेल' में भी किया। इस फिल्म में विक्रांत मैसी का किरदार उनपर खूब शूट करता है और अभिनय करते हुए वो एकदम कैरेक्टर में उतर जाते हैं। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आई है और अब इस फिल्म ने अपने नाम एक और खिताब कर लिया है। जी हां, विक्रांत मैसी की इस फिल्म की हर तरफ खूब धूम है। आइए आपको बताते हैं कि अब फिल्म ने कौन-सा नया खिताब अपने नाम किया है।
12th. Fail
दर्शकों को खूब पसंद आई फिल्म
instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि 12th. Fail ने जुबली रन पूरा कर लिया है और साल 2001 के बाद वो 25 हफ्ते पूरे करने वाली और फिल्म गदर के बाद ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन गई है। हालांकि अभी फिल्म को रिलीज हुए 24 हफ्ते ही हुए हैं (27 अक्टूबर 2023 से 12 अप्रैल 2024), लेकिन अगर एक वीक और ये फिल्म ऐसे ही सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाकर रखेगी तो फिल्म गदर और साल 2001 के बाद ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बन जाएगी। वहीं, अब 12th. Fail की इस कामयाबी पर यूजर्स भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने इस पर खूब प्यार बरसाया।
शून्य से शिखर पर जाने की कहानी
एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि ये फिल्म बहुत अच्छी है। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस फिल्म में विक्रांत ने जान फूंक दी। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि सच्ची कहानी। एक अन्य यूजर ने कहा कि इस फिल्म में हकीकत को दिखाया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब अच्छी कमाई की है। वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में चंबल के मनोज की कहानी को दिखाया गया है कि कैसे को बार-बार रिस्टार्ट करता है और शून्य से शिखर पर जा पहुंचता है।
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant नहीं फुटबॉल के ‘बादशाह’ को डेट कर रहीं Uravasi Rautela! मिस्ट्रीमैन संग वायरल हुई तस्वीरें