Vikrant Massey फिल्मों से ब्रेक के ऐलान के बाद आए मीडिया के सामने, जानें क्या कहा?
Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही। उनके इस फैसले से उनके फैंस भी हैरान हो गए और जानने की कोशिश कर रहे हैं आखिर 12वीं फेल एक्टर ने यह फैसला क्यों लिया? सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक्टर के इस फैसले का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। उधर, फिल्मों से ब्रेक लेने के ऐलान के बाद विक्रांत मैसी पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
फिल्म की रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग
दरअसल, विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की बीते दिन संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सांसद फिल्म देखने के लिए पहुंचे। फिल्म को देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey की रिटायरमेंट पर क्या बोले फैंस? बहादुरी भरा फैसला या पब्लिसिटी स्टंट!
क्या बोले विक्रांत मैसी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स की उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।' इस स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत मैसी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान एक्टर ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों के साथ फिल्म को देखा है। यह बेहद अलग एक्सपीरियंस था। मैं इसे अपने शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं क्योंकि मैं बहुत खुश हूं।'
विक्रांत मैसी ने आगे कहा, 'द साबरमती रिपोर्ट मेरे करियर की पीक प्वाइंट है, क्योंकि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म को देखने का मौका मिला है।' बता दें कि इस दौरान विक्रांत ने फिल्मों से ब्रेक लेने वाली पोस्ट के बारे में कोई बात नहीं की। जाहिर है कि विक्रांत मैसी ने एक अपनी पोस्ट में कहा था कि आखिरी बार 2025 में वह दो फिल्मों के साथ मिलेंगे।
कंगना रनौत ने की तारीफ
बता दें कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सभी को देखने के लिए अनुरोध किया। बता दें कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है।