Vikrant Massey हिंदुओं पर बयान दे हुए ट्रोल तो दी सफाई, बोले-मेरे भाई ने भी बदला है धर्म
Vikrant Massey On his Statement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसके प्रमोशन के लिए एक्टर लगातार इंटरव्यू कर रहे हैं। इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ रहा है। दरअसल, बीते दिनों विक्रांत ने हिंदुओं की आजादी को लेकर एक बयान दिया था। उनका यह बयान किसी को पसंद नहीं आया और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया। अब विक्रांत ने अपने इस बयान पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने कहा कि उनके सिद्धांत नहीं बदलते हैं। वह खुद को उदार इंसान मानते हैं।
विक्रांत मैसी ने दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे सिद्धांत नहीं बदलते हैं। मैं खुद को उदार इंसान समझता हूं जो कट्टरता से दूर रहते हुए विविधता को अपनाना पसंद करता है।' जब उनसे धर्मनिरपेक्षता पर सवाल किया गया तो विक्रांत ने कहा, 'सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति वहीं है, जो धर्म, पृष्ठभूमि या जाति की परवाह नहीं करते हुए सभी के साथ खड़ा रहता है। एक-दूसरे की संस्कृति का आदर करना और अपनी संस्कृति पर गर्व करना ही सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति है।'
विक्रांत ने सोशल मीडिया पर बंटी हुई सोच पर बात करते हुए कहा कि उनका मानना है कि इंसान को हर चीज समझनी चाहिए। सिर्फ सही और गलत के आधार पर नहीं देखना चाहिए। इसके अलावा एक्टर ने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर बात करते हुए बताया कि उनके परिवार में विविधता और उनके अपने मूल्यों में किस तरह से समानता है।
यह भी पढ़ें: हिंदू तो असल में अब आजाद हुआ...Vikrant Massey के बयान से सोशल मीडिया पर वार
शेयर किया पर्सनल एक्सपीरियंस
विक्रांत मैसी ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स ने अलग जाति होने के बावजूद शादी की थी। मैंने भी यही किया है। मेरे भाई ने अपना धर्म बदला है। इससे ज्यादा धर्मनिरपेक्षता और क्या ही हो सकती है।' एक्टर ने आगे कहा, 'पहले मुझे लगता था कि हिंदू खतरे में है लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता है। पहले मुझे लगता था कि मुस्लिम खतरे में है लेकिन अब मुझे यह भी नहीं लगता है।'
क्या था विक्रांत मैसी का बयान
गौरतलब है कि विक्रांत मैसी हाल ही में सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे जहां उन्होंने एक बयान देते हुए हिंदुओं की आजादी पर बात की थी। एक्टर ने कहा था कि सौवों साल के ऑपरेशन के बाद हमें सो कॉल्ड आजादी मिली है। उनका मानना है कि हिंदुओं को अब एक जगह मिली है, जहां वह अपने ही देश में अपनी पहचान की मांग रख रहे हैं। विक्रांत का यह बयान लोगों को पसंद नहीं आया था और उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की बात करें तो गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी जिसमें विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भीर अहम किरदार में हैं।