Vivian Dsena को Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जिताएंगी ये 5 खूबियां, Karanveer को देंगे मात!
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Winning Qualities: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। इस दिन हमें इस बार के सीजन का विजेता मिल जाएगा।बिग बॉस में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, लेकिन जिस कंटेस्टेंट को शो का और कलर्स का लाडला कहा गया वो थे विवियन डीसेना। विवियन को शुरुआत से ही शो के लाडले का टैग दे दिया गया, जिसके बाद बहुत सारे मौकों पर विवियन को फेवर भी किया गया। बेशक उन्हें बाहर से कई बार सुझाव दिए गए हो लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनालिटी वैसी ही दिखाई है जैसे कि वो रियल लाइफ में हैं। अब इस स्टेज पर विवियन के अंदर वो खूबियां आ गई हैं जो उन्हें शो का विजेता बना सकती हैं। चलिए उन 5 खूबियों के बारे में आपको बताते हैं।
दिल से गेम को खेलना
विवियन ने पहले दिन से अपने दिमाग का गेम में इस्तेमाल ज्यादा ना करते हुए हमेशा अपने रिश्ते दिल से बनाए हैं। उन्हें कोई बात बुरी लगी है तो उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से भी अपना दोस्ती वाला रिश्ता तोड़ा है। उन्होंने अपने दिल की ज्यादा सुनी है जिससे कि उनके रिश्ते कम से कम उनकी साइड से सच्चे नजर आते हैं।
विवियन ने रियल पर्सनालिटी दिखाई
विवियन को चाहे जो कुछ भी बोला जाए, एक बात जो उन्हें बाकियों से अलग बनाती है वो है उनकी रियल पर्सनालिटी। विवियन ने हमेशा अपनी रियल साइड ही हर हालात में दिखाई है। उन्होंने कोई भी चीज बेईमान होकर नहीं की।
विवियन ने दिखाई मजबूत शख्सियत
विवियन ने पहले दिन से ही अपनी शख्सियत को काफी मजबूत रखा है। उनके लिए उनके टर्म पर सारी चीजें होना जरूरी है, जो उन्होंने हर वक्त किया भी है। बेमतलब की लड़ाइयों से दूर रहते हुए विवियन ने हमेशा अपने मुद्दों को रखा है और अपनी आवाज उठाई है।
कलर्स का बड़ा चेहरा हैं विवियन
विवियन के हाथ में शो की ट्रॉफी इसलिए भी जा सकती है क्योंकि वो शो और चैनल के बड़े चेहरे हैं। उन्हें हर साल शो के मेकर्स ने बुलाया लेकिन 8 साल बाद जाकर उन्होंने शो करने के लिए हां किया।
टास्क करने में माहिर हैं विवियन
विवियन को जब भी कोई टास्क मिलता है या फिर कोई भी टास्क करते हैं तो वो हमेशा उस टास्क में अपने बेहतरीन एफर्ट्स ही देते हैं। विवियन ने बिग बॉस के गेम को अपनी स्ट्रॉन्ग और रियल पर्सनालिटी के साथ ही खेला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा ‘खेला’, लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!