whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rikeza Coin Case: जानें क्या है ये मामला? जिसमें फंसे Fateh एक्टर Sonu Sood

What is Rikeza Coin Case: एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर एक्टर सुर्खियों में थे। वहीं, अब सोनू कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। आइए जानचे हैं कि क्या है ये मामला?
04:00 PM Feb 07, 2025 IST | Nancy Tomar
rikeza coin case  जानें क्या है ये मामला  जिसमें फंसे fateh एक्टर sonu sood
Sonu Sood

What is Rikeza Coin Case: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब एक्टर कानूनी पचड़े में भी फंस गए हैं, जिसकी वजह से सोनू चर्चा में हैं। सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अब लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर क्या है वो मामला जिसमें सोनू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है? आइए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisement

क्या है रिकेजा कॉइन केस (Rikeza Coin Case)?

अभिनेता सोनू सूद रिकेजा कॉइन केस में फंसे हुए हैं। अब अगर आप भी सोच रहे हैं कि रिकेजा कॉइन केस क्या है, तो आपको बता देते हैं कि लुधियाना की एक अदालत ने 10 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद को अरेस्ट वारंट जारी किया है। सोनू को बार-बार इस केस में समन भेजा जा रहा था, लेकिन अभिनेता लुधियाना कोर्ट में गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे और अब कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

रिकेजा कॉइन केस में फंसे सोनू सूद

रिकेजा एक विकेन्द्रीकृत पीयर टू पीयर (P2P) ओपन-सोर्स ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल है, जो दुनिया में किसी भी इंसान को लेनदेन की तत्काल, लगभग शून्य लागत की ट्रांजेक्शन का प्रोसेस है। रिकेजा की वेबसाइट कहती है कि यह बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए बिटकॉइन का आधुनिक विकल्प है। अब सोनू सूद भी रिकेजा कॉइन केस में फंसे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement

क्या है मामला?

इस मामले की बात करें तो जानकारी है कि जिस कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगे है और केस दर्ज हुआ है, सोनू सूद उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में अब 10 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। वहीं, अगर सोनू की मानें तो उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर सामने आने वाली खबरें बहुत ही ज्यादा सनसनीखेज होती हैं।

सोनू ने दिया जवाब

सोनू ने कहा कि इस मामले में सीधे तौर पर हमें तीसरे पक्ष से संबंधित माननीय कोर्ट की तरफ से गवाह के तौर पर बुलाया गया था। उनका कहना है कि इससे उनका कोई संबंध नहीं है और उनके वकीलों ने जवाब भी दे दिया है। 10 फरवरी को एक्टर की ओर से बयान दिया जाएगा, जो इस मामले को उनकी गैर-संलिप्तता को स्पष्ट कर देगा। इतना ही नहीं बल्कि सोनू ने ये भी बताया कि वो उस कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर नहीं हैं और ना ही उनका किसी भी तरह से कंपनी से कोई लिंक है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के बाद कहां होगा Tajinder Bagga Da Adda? BJP नेता ने नतीजों से पहले किया बड़ा ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो