होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अब कहां हैं ‘महाभारत’ की ‘कुंती’? बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए हुईं मजबूर, अब गुमनाम

Where is Mahabharata Kunti: ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब कहां हैं और क्या कर रही हैं किसी को नहीं पता...
01:41 PM Nov 18, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Where is Mahabharata Kunti: 90 के दशक का बी. आर. चोपड़ा का पॉपुलर शो 'महाभारत' ( Mahabharata) तो आपको याद ही होगा। इस सीरियल को देखने के लिए सभी अपना काम स्पीड के साथ खत्म करते थे ताकि एक मिनट का भी शो मिस न हो जाए। इस शो ने लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी और आज भी उन लोगों को इसकी याद होगी जो 30 के पार हैं। बेशक उस समय वो बच्चे थे, लेकिन पेरेंट्स के साथ इस सीरियल का आनंद उठाने से चूकते नहीं थे। वैसे तो इसके सभी किरदार महत्वपूर्ण थे, लेकिन आज हम एक ऐसे किरदार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता लेकिन परेशानी के समय में बी ग्रेड फिल्मों में काम भी किया। फिर ऐसा क्या हुआ की वो इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं।

Advertisement

कौन है वो जिसने जीता लोगों का दिल

आज हम 'महाभारत' के एक ऐसे पॉपुलर किरदार की बात करने जा रहे हैं जो इतना फेमस हुआ कि 90 के दशक के बच्चे भी उन्हें जानते थे। हम बात कर रहे हैं सीरियल में 'कुंती' (Kunti) का किरदार अदा करने वाली नाजनीन (Nazneen) की। उन्होंने अपनी एक्टिंग और शालीनता से लोगों का दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस ने 'महाभारत’ में 'पांडवों की मां कुंती' के किरदार से जबरदस्त वाहवाही लूटी।

यह भी पढ़ें: विदेश में हुआ कश्मीरा शाह का भयानक एक्सीडेंट, खून से सने कपड़े देख उड़े अभिषेक के होश

मुस्लिम परिवार से हैं नाजनीन

कुंती के किरदार से फेमस हुए एक्ट्रेस का जन्म साल 1958 में हुआ था। वो कोलकाता के एक मुस्लिम परिवार से हैं, जिनके पेरेंट्स बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए थे। वो जिस स्कूल में पढ़ती थीं नीतू सिंह भी उसी में थीं तो दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और सपना था कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनें, ऐसे में उन्होंने साल 1972 में आई फिल्म 'सा रे गा मा पा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

Advertisement

बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए हुई मजबूर

एक्ट्रेस ने 1974 में वे फिल्म 'कोरा कागज़' में जया बच्चन की बहन का रोल अदा किया जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। इसके बाद उन्हें फिल्मों में बहन के रोल ऑफर होने लगे जिनसे वो परेशान हो गईं। ऐसे में उन्होंने अपना करियर दांव पर लगाते हुए फिल्में ठुकरा दीं। काम नहीं मिला तो नाजनीन ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया। 'महाभारत' से पहचान पाने वाली नाजनीन अचानक को लेकर खबरें हैं कि वो अचानक से गायब हो गईं। कोई भी ये नहीं जानता कि अब एक्ट्रेस कहां है किस हाल में हैं और क्या 1990 के बाद से कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं और क्या कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: 420 करोड़ी फिल्म को मात दे रही फ्लॉप मर्डर मिस्ट्री, OTT पर बनी टॉप, Netflix की ट्रेंडिंग लिस्ट में अव्वल

Open in App
Advertisement
Tags :
Mahabharata
Advertisement
Advertisement