Arjun Pratap Bajwa कौन? जिन्हें बताया जा रहा Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड
Who is Arjun Bajwa: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां, सोशल मीडिया से लेकर टॉक ऑफ द टाउन में सारा और अर्जुन बाजवा की लव लाइफ के चर्चे हो रहे हैं। हालांकि दोनोंं की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों के डेटिंग रूमर्स जोरों पर हैं। साथ ही ये सवाल भी लोगों के मन में है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं? अगर आप भी सारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं।
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?
अर्जुन प्रताप बाजवा की बात करें तो वो एक कमाल के एक्टर और सुपरमॉडल हैं। अर्जुन रोहित और वरुण बल जैसे डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं। अर्जुन, राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो इस वक्त पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा अर्जुन ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर गिरीश मलिक की 'बैंड ऑफ महाराजाज' में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने साल 2013 की फिल्म 'स्लिंग' के लिए प्रभु देवा की भी मदद की थी। हालांकि अब अर्जुन, सारा अली संग डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं।
Is this Sara's boyfriend...which reddit was thinking that she is secretly dating
byu/lalaland_butterfly inBollyBlindsNGossipऔर पढ़ें
कब चर्चा में आए सारा और अर्जुन?
दरअसल, हाल ही में सारा अली खान बाबा केदार के दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया और अर्जुन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला। दोनों के एक जैसे पोस्ट को देखकर लोगों ने चर्चा करनी शुरू कर दी कि शायद दोनों के बीच कुछ चल रहा है। दोनों के पोस्ट को देखकर यूजर्स ने भी तमाम तरह के सवाल करने शुरू कर दिए।
डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं दोनों
इतना ही नहीं बल्कि रेडिट पर तो लोगों ने स्क्रीनशॉट तक शेयर करके बाते की हैं। हालांकि अर्जुन और सारा ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स को लेकर कई बार इस तरह की बातें होती हैं, लेकिन इन अफवाहों पर सेलेब्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, तो फैंस और उनके चाहनेवाले कंफ्यूज हैं कि आखिर चल क्या रहा है। ऐसे में अब सभी को सारा और अर्जुन के बयान का इंतजार है। देखने वाली बात होगी किया ये सिर्फ रूमर्स ही हैं या फिर सच में दोनों के बीच कोई रिश्ता है?
यह भी पढ़ें- Vampire Diaries की लीड एक्ट्रेस ने की सगाई, प्राइम वीडियो और Netflix पर सुपरहिट है ये वेब सीरीज