whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Paatal Lok 2 का वो पुलिस ऑफिसर, जिसने कभी किया हैरान, तो कभी जीता दिल, कौन हैं Ishwak Singh?

Paatal Lok 2, Ishwak Singh: हाल ही में आई सीरीज 'पाताल लोक 2' का हर एक किरदार लोगों का दिल जीत रहा है। इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर इमरान अंसारी का किरदार निभाने वाले इश्वाक सिंह के बारे में लोग जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में....
05:22 PM Jan 23, 2025 IST | Nancy Tomar
paatal lok 2 का वो पुलिस ऑफिसर  जिसने कभी किया हैरान  तो कभी जीता दिल  कौन हैं ishwak singh
Ishwak Singh

Paatal Lok 2, Ishwak Singh: आजकल लोग थिएटर से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। कुछ सीरीज का पहला सीजन खत्म हो जाता है, तो लोगों को उसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कड़ी में हाल ही में आई सीरीज 'पाताल लोक 2' भी शामिल हो गई है। जी हां, 'पाताल लोक 2' प्राइम वीडियो पर आ गई है। इस सीरीज को कुछ लोगों ने देख लिया है, कुछ देख रहे हैं और कुछ देखने के बारे में सोच रहे हैं। सीरीज का एक किरदार ऐसा है, जो कभी हैरान करेगा, तो कभी दिल जीतेगा। आइए जानते हैं इस कैरेक्टर के बारे में...

Advertisement

कौन हैं इश्वाक सिंह?

दरअसल, हम जिस किरदार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सीरीज में इमरान अंसारी का रोल निभा रहे इश्वाक सिंह हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इश्वाक सिंह कौन हैं? तो आपको बता देते हैं कि इश्वाक सिंह एक इंडियन एक्टर हैं, जो हिंदी टीवी और फिल्मों में काम करते हैं। कई छोटी फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें 'पाताल लोक' और 'रॉकेट बॉयज' जैसी सीरीज में काम करने के लिए जाना जाता है।

फिल्म 'बर्लिन' में भी किया काम

इतना ही नहीं बल्कि इश्वाक को 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन और फिल्म 'बर्लिन' के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में इश्वाक, 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। इश्वाक ने इस सीरीज में इमरान अंसारी का रोल निभाया है, जो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है।

Advertisement

Advertisement

सीरीज में इश्वाक ने क्या किया?

गौरतलब है कि 'पाताल लोक 2' में इश्वाक पुलिस ऑफिसर इमरान अंसारी के रोल में हैं। इमरान एक ऐसे पुलिस ऑफिसर होते हैं, जो एक टाइम में हाथीराम चौधरी के जूनियर होते हैं, लेकिन फिर उनका प्रमोशन हो जाता है और वो एक बड़े पुलिस ऑफिसर बन जाते हैं। इस एक हाई-प्रोफाइल केस आता है, जिसमें अंसारी, हाथीराम चौधरी के साथ मिलकर केस को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं।

कभी हैरान तो कभी जीता दिल

इस दौरान कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो बेहद हैरान करती हैं। जैसे अंसारी को लड़की नहीं बल्कि लड़के में दिलचस्पी होना। हाथीराम की मदद करना और बेटे के जन्मदिन के लिए भेजना। अपने सीनियर से केस में हाथीराम को लेना... लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो अंसारी के किरदार के रूप में दिल जीत लेती हैं। जैसे पूरी ईमानदारी के साथ अपने सीनियर (जो बाद में जूनियर बन जाते हैं) हाथीराम की पूरी इज्जत करना। हमेशा हाथीराम का साथ देना। अपनी जान की परवाह किए बिना आरोपी को खोजना। सीरीज में बीच में अंसारी की मौत होना, दर्शकों को कहीं ना कहीं झटका जरूर देती है, लेकिन उनका किरदार बेहद दमदार है।

यह भी पढ़ें- Rajpal Yadav ने जान से मारने की धमकी के बाद तोड़ी चुप्पी, पहला ऑडियो वायरल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो