Pushpa 2 की Sreeleela कौन? जिनकी इंटरनेट पर हो रही चर्चा
Who is Sreeleela: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं रह गया है। ऐसे में फिल्म को लेकर बज अभी से बनने लगा है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर फिल्म से एक एक्ट्रेस की फोटो लीक हो गई है और साथ ही ये चर्चा हो रही है कि आखिर ये हसीना कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में...
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्रीलीला हैं। जी हां, श्रीलीला बेहद जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। श्रीलीला एक इंडियन-अमेरिकी एक्ट्रेस हैं, जो कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में नजर आती हैं। साल 2019 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रीलीला का जन्म 2001 में 14 जून को हुआ था। वहीं, अब उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में आइटम सॉन्ग में काम किया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
'पुष्पा 2'
वहीं, अब ये ऑफिशियली सामने आ चुका है कि 'पुष्पा 2' में श्रीलीला का आइटम सॉन्ग होने वाला है। इसकी जानकारी खुद श्रीलीला ने दी है। श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से अपने लुक का पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट के सामने आते है ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इंटरनेट पर यूजर्स इसकी खूब तारीफ करने लगे।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस बार कुछ बड़ा होने वाला है। दूसरे यूजर ने कहा कि मजा आ जाएगा। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि थिएटर्स में बवाल हो जाएगा। एक और यूजर ने कहा कि अब इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा है। एक अन्य ने कहा कि मजा आ गया। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस पोस्ट पर किए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है 'पुष्पा 2'
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को इंतजार है। ये फिल्म दिसंबर में रिलीज के लिए तैयार भी है। जी हां, फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करती है। साथ ही ये भी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़ती है और क्या नया रिकॉर्ड बनाती है। अब इसका पता भी वक्त के साथ ही लगेगा।
यह भी पढ़ें- Rohit Shetty को Singham Again के लिए रिस्क लेना पड़ा भारी, Arjun Kapoor बनें फिल्म के फ्लॉप होने की वजह?