Pawan Singh को क्यों कहते हैं 'पावर स्टार'? खुद भोजपुरी एक्टर ने बताया किस्सा
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) को 'पावर स्टार' (Pawan Singh Power Star) के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि उन्हें इस नाम से क्यों जाना जाता है। आम तौर पर किसी भी सेलेब को उनकी फिल्म की वजह से प्रसिद्धि की वजह से स्पेशल नाम का टैग दिया जाता है। लेकिन पवन सिंह के साथ ऐसा नहीं है, बल्कि उन्हें किसी और वजह से ये नाम मिला है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। आइए आपको भी बता देते हैं कि आपके फेवरेट स्टार को पावर स्टार क्यों कहा जाता है।
पवन सिंह का इंडस्ट्री में दबदबा
भोजपुरी इंडस्ट्री का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। न सिर्फ इसके गाने बल्कि फिल्में भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं अगर बात पवन सिंह की हो तो उनके तो नाम से ही फिल्में और सॉन्ग हिट हो जाते हैं। ऐसे में लोगों के दिमाग में है कि इसलिए ही उन्हें पावर स्टार कहा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल इसके पीछे दी वजह कुछ और है। अब इसका खुलासा खुद एक्टर ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में किया है।
यह भी पढ़ें:आधी रात को वायरल हुआ चुम-करण का वीडियो, यूजर बोले-हनीमून पर आए हो क्या
पवन सिंह को क्यों कहते हैं पावर स्टार
उन्हें पावर स्टार क्यों कहा जाता है इसके पीछे एक बड़ा कारण है। एक्टर ने खुद बताया है कि बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। और उनके फेवरेट हीरो थे सनी देओल। उनसे पूछा गया कि आपको पावर स्टार क्या होता है ? इस पर पवन सिंह कहते हैं कि मैं कौन सा स्टार हूं ये तो मुझे भी नहीं पता लेकिन जनता ने मुझे पावर स्टार बना दिया है। उन्होंने कहा कि बचपन में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो इतने बड़े स्टार बनेंगे। लेकिन जनता के प्यार ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है।
सनी देओल की तरह मारते हैं पवन
पवन सिंह ने बताया कि बचपन में वो जब अपने दोस्तों के साथ बैठते थे तो सनी देओल के मारने के बारे में बात करते थे। उन्होंने कहा कि जैसे सनी देओल के मारने की आवाज कानों तक आती है, ऐसे ही लोगों ने कहा कि जब मैं विलेन को मारता हूं तो लगता है कि कानों में आवाज आई है। इस वजह से ही उन्हें पावर स्टार कहा जाने लगा।
यह भी पढ़ें: MMS लीक होने पर Divya Prabha का शॉकिंग बयान, बोलीं ‘फेम के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं…