5 साल में एक हिट फिर भी कमाए 6 अरब से ज्यादा, कौन है दुनिया का सबसे महंगा एक्टर?
World's Highest Paid Actor: फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत के बहुत मायने हैं, लेकिन कभी-कभी कामयाबी और सफलता का पैमाना एक्टर्स की कमाई बन जाता है। क्या हो जब एक अभिनेता, जिसने पिछले पांच सालों में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी हो, फिर भी वो दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला अभिनेता बन जाए? ये चौंकाने वाली बात है एडम सैंडलर की, जिनकी 2023 की कुल कमाई 73 मिलियन डॉलर यानी 6 अरब रुपये से ज्यादा रही और उन्होंने टॉम क्रूज, शाहरुख खान जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
हिट फिल्म ना होने के बावजूद छापा पैसा
90 के दशक में एडम सैंडलर ने अपना करियर कॉमेडी फिल्मों से शुरू किया था। आज एडम दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं, हालांकि वो पिछले पांच सालों से कोई बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट नहीं दे पाए हैं, फिर भी उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई। सैंडलर ने साल 2023 में चार फिल्मों में काम किया, जिनमें से तीन फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुईं। इन फिल्मों में 'मर्डर मिस्ट्री 2', 'यू आर नॉट इनवाइटेड' और 'लियो' शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 'द आउट लॉज' फिल्म में भी काम किया है।
हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सैंडलर की ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होतीं, बल्कि ये सीधे ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आती हैं। बावजूद इसके डिजिटल रेवेन्यू के जरिए वो मोटा पैसा छाप लेते हैं। सैंडलर ने इन तीन फिल्मों में से हर एक फिल्म में निर्माता के तौर पर भी योगदान दिया, जिससे उन्हें फिल्म के डिजिटल सेल्स से एक बड़ा हिस्सा मिला। यही कारण है कि इन फिल्मों के जरिए उनकी कमाई में भी जबरदस्त इजाफा हुआ।
सैंडलर ने ओटीटी के जरिए छापा पैसा
सैंडलर की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत का अहम योगदान है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर आखिरी बार साल 2019 में 'अनकट जैम्स' के साथ उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किया था, उन्होंने इस फिल्म से 3.74 अरब रुपये की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो पाई। बावजूद इसके सैंडलर ने कभी हार नहीं मानी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए वो लगातार पैसा कमाते रहे।
2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता
एचटी सिटी की खबर के मुताबिक एडम सैंडलर ने 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता के तौर पर मार्गोट रोबी को पीछे छोड़ा। मार्गोट को इस साल 'बार्बी' के जरिए 59 मिलियन डॉलर यानी करीब 4.8 अरब रुपये की कमाई हुई। उनके को-स्टार रयान गोस्लिंग भी इस लिस्ट में शामिल हैं, साथ ही टॉम क्रूज और मैट डेमन जैसे बड़े नाम भी। इन सभी ने 2023 में 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाया, लेकिन सैंडलर ने इन सभी को अपनी कमाई से पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेने लगा था ये बॉलीवुड एक्टर, पर्सनल ट्रॉमा पर किया खुलासा