होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

YouTuber की रील बनाते छोटी उम्र में मौत, अंतिम मैसेज पढ़ते ही दहला दिल

youtuber Death News: मशहूर यूट्यूबरAdventurer Storm de Beul की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। बर्फीले तूफान में ट्रैकिंग करने गए यूट्यूबर की डेथ की खबर से सनसनी फैल गई है।
10:40 AM Nov 28, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

youtuber Death News: फेमस यूट्यूबर स्टॉर्म डी बेउल (Adventurer Storm de Beul) का सिर्फ 22 साल की छोटी सी उम्र में मौत हो गई। वो बेल्जियम के यंग यूट्यूबर थे जो एडवेंचर, स्वीडिश लैपलैंड के बर्फीले मौसम में अकेले ट्रैकिंग करते समय भयंकर बर्फीले तूफान में अपनी जान गंवा बैठे हैं। वो अपने डेयरिंग काम को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे। अपने अंतिम पलों को उन्होंने मरने से पहले मैसेज के रूप में शेयर किया था। इसे पढ़ न सिर्फ परिवार वालों का बल्कि फैंस का भी दिल दहल गया है।

Advertisement

30 अक्टूबर को गए थे ट्रैकिंग के लिए

लोवेन एक्टुएल के अनुसार , यूट्यूबर स्टॉर्म 30 अक्टूबर को जोकमोक के पास जंगल में थे। वहां वो ट्रैकिंग करने के इरादे से गए थे, क्योंकि वहां पर बर्फबारी हो रही थी। लेकिन किसे पता था कि ये स्नोफॉल बर्फीले तूफान के रूप में बदल जाएगा। उनकी मौत से फैंस का दिल टूट गया है। वहीं परिवार वालों का तो बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:  MMS लीक होने पर Divya Prabha का शॉकिंग बयान, बोलीं ‘फेम के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं…

सामने आया दिल दहला देने वाला अंतिम मैसेज

यूट्यूबर का मरने से पहले का अंतिम मैसेज सामने आ गया है। उन्होंने लगभग 2 बजे इमरजेंसी सर्विस को फोन किया था ताकी हेल्प मिल सके। उस समय उनकी हालत खराब हो रही थी, और उन्हें कई सारी चोटें भी लगी थी। लेकिन दुर्भाग्य से भारी बर्फबारी की वजह से आपातकालीन सेवा उन्हें समय पर नहीं मिल सकी।

Advertisement

सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

अपनी हालत को खराब होते हुए देख यूट्यूबर ने एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होने अपनी हालत के बारे में बताया। आज रात, स्थिति और भी बदतर होने वाली है। हे भगवान, उन्होंने कहा और दिखाया कि कैसे भारी बर्फ पहले से ही उनके बैग और जूतों में भर रही थी। उसने अपनी दादी को एक अलग संदेश में कहा, यहां भारी बर्फबारी हो रही है। लेकिन चिंता मत करो, मैं बच जाऊंगा, तुम्हें पता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एलिनिमेशन! कौन 2 होंगे बेघर? क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड  

Open in App
Advertisement
Tags :
Death newsYouTuber
Advertisement
Advertisement