whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Malti Chauhan Case में 'पति-पत्नी और वो' के बाद हुई 'गोरखपुरिया भौजी' की एंट्री, क्या है इनका कनेक्शन?

YouTuber Malti Chauhan Case: मशहूर देसी यूट्यूबर मालती चौहान केस में हर दिन कुछ नया सामने आ रहा है। अब इस केस में गोरखपुरिया भौजी की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। इस केस से क्या है इनका कनेक्शन?
01:15 PM Nov 25, 2023 IST | Vandana Saini
malti chauhan case में  पति पत्नी और वो  के बाद हुई  गोरखपुरिया भौजी  की एंट्री   क्या है इनका कनेक्शन
Youtuber Malti Chauhan Case (Image Credit - Social Media)

YouTuber Malti Chauhan Case: अपने देसी अंदाज में वीडियो बनाकर लाखों फैन फॉलोइंग बनाने वाली मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान (Malti Chauhan) की मौत की खबर ने उनके फैंस को हैरान और दुखी दोनों कर दिया है। यूट्यूबर का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला। खबरों की मानें तो दिवंगत मालती के पति विष्णु चौहान (Vishnu Chauhan) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। इस केस में पहले मालती के प्रेमी अर्जुन वर्मा (Arjun Verma) की एंट्री के बाद एक और शख्स की एंट्री हुई है, जिसने सभी को चौंका दिया है।

Advertisement

इस पूरे मामले में 'पति-पत्नी और वो' के बाद अब फेमस यूट्यूबर 'गोरखपुरिया भौजी' (Gorakhpuriya Bhauji) उर्फ रिंकी राय (Rinki Rai) का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि मालती की मौत की वजह यूट्यूबर गोरखपुरिया भौजी से जुड़ी है। दावा किया जा रहा है कि गोरखपुरिया भौजी अक्सर मालती के घर की अंदरूनी बातों को अपनी रीच बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया करती थीं।

Advertisement

कौन हैं यूट्यूबर Gorakhpuriya Bhauji?

गोरखपुरिया भौजी एक जानी-मानी यूट्यूबर हैं जो मालती चौहान की तरह ही देसी अंदाज में वीडियो बनाया करती हैं। साथ ही उनकी यूट्यूब चैनल पर काफी संख्या में उनके म्यूजिक वीडियो भी देखने को मिल जाएंगे। गोरखपुरिया भौजी के यू्ट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल में गोरखपुरिया भौजी ने अपने चैनल पर एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वो अपने परिवार के साथ मालती के अंतिम संस्कार में पहुंची थी और वहां से लौट रही थीं। वीडियो में शख्य बताते हैं कि गोरखपुरिया भौजी की गाड़ी को लोगों ने घेर लिया था और उनको काफी उल्टा सीधा बोल रहे थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मालती और प्रियांशु से पहले इन इनफ्लुएंसर को सफलता पड़ी महंगी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

मालती केस से क्या है गोरखपुरिया भौजी का कनेक्शन? 

सोशल मीडिया पर गोरखपुरिया भौजी को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब भी परिवार के बीच मतभेद होते हैं तो वो उसको बढ़ाने का काम करती हैं और अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। साथ ही वीडियो ये भी दावा किया जा रहा है कि मालती और विष्णु के जिंदगी में जहर घोलने वाली भी गोरखपुरिया भौजी थी। बता दें कि काफी समय से गोरखपुरिया भौजी अपने यूट्यूब चैनल पर मालती और विष्णु से जुड़े वीडियो शेयर कर रही थी, जिनपर काफी बड़ी संख्या में व्यूज भी देखे जा सकती हैं, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो