whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon पर Apple प्रोडक्ट्स पर 45% तक की छूट; सस्ते में खरीदें MacBook, iPad, AirPods और Watch!

अगर आप MacBook, iPad, Apple Watch, AirPods या अन्य Apple एक्सेसरीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon आपको शानदार मौका दे रहा है। Amazon पर इन डिवाइस पर भारी डिस्काउंट का ऑप्शन है। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।
07:47 PM Jan 31, 2025 IST | Ankita Pandey
amazon पर apple प्रोडक्ट्स पर 45  तक की छूट  सस्ते में खरीदें macbook  ipad  airpods और watch

Amazon Apple Sale: Apple प्रोडक्ट्स अपनी शानदार क्वालिटी, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनकी कीमतें आमतौर पर ज्यादा होती हैं। ऐसे में, अगर आप हमेशा से इसके प्रोडक्ट्स खरीदना या यूज करना पसंद करते हैं, तो आपके पास एक खास मौका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Amazon पर Apple के कई प्रोडक्ट्स जैसे MacBook, iPad, Apple Watch, AirPods और अन्य एक्सेसरीज पर 45% तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म आपको एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और कई बेहतरीन डील्स भी दे रहा है। आइए, जानते हैं कि इस सेल में कौन-कौन से Apple प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट मिल रही है।

Advertisement

MacBook पर 24% तक की डिस्काउंट

अगर आप अपने लिए MacBook खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन डील है। चाहे आपको अपने बिजनेस मीटिंग्स के लिए एक लैपटॉप चाहिए हो, कॉलेज प्रोजेक्ट्स पर काम करना हो या ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए डिवाइस चाहिए हो, Apple MacBook ज्यादातर लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। बता दें कि Amazon सेल में MacBook पर 24% तक की छूट मिल रही है, जिससे आप इस प्रीमियम लैपटॉप को किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। उदाहरण के लिए Apple MacBook Air 13.3 इंच की कीमत 89,990 रुपये है, जो 24% डिस्काउंट के बाद 67,990 रुपये में मिल रहा है।

Advertisement

Apple iPad पर 27% तक की छूट

अगर आप डिजाइनर, गेमर या स्टूडेंट हैं और एक पावरफुल टैबलेट की तलाश में हैं, तो Apple iPad आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। अब आप 27% तक की छूट के साथ iPad खरीद सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को बेहतर बना सकते हैं। शानदार रेटिना डिस्प्ले, दमदार A-Series चिपसेट, और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट डिज़ाइन के साथ, iPad अब पहले से अधिक किफायती कीमत पर मिल रहा है। मान लीजिए आपको Apple iPad (10th Generation) 10.9 इंच टैबलेट खरीदना है, जिसकी  कीमत 54,900 रुपये है। इसे 27% डिस्काउंट के बाद केवल 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Advertisement

Apple Watch पर 46% तक की छूट

अगर आप Apple Watch खरीदना चाहते थे, लेकिन बजट के कारण अब तक इसे नहीं खरीद पाए, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। Amazon पर अब Apple Watch पर 46% तक की छूट मिल रही है। Apple Watch न केवल एक शानदार स्मार्टवॉच है, बल्कि आपकी फिटनेस और हेल्थ को ट्रैक करने के लिए भी परफेक्ट डिवाइस है। उदाहरण के लिए Apple Watch SE को आप 49,900 रुपये के बजाय 27,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple AirPods पर 18% तक की छूट

अमेजन पर Apple AirPods को बेस्ट डिस्काउंट प्लान के साथ पेश किया गया है। आप 18% तक की छूट के साथ AirPods खरीद सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर AirPods Pro, 2nd और 3rd जनरेशन के क्लासिक AirPods पर लागू है। यह सेल आपके लिए बेहतरीन डील लेकर आई है।

अन्य Apple एक्सेसरीज पर छूट

अगर आपको Apple के डिवाइस के अलावा दूसरी एक्सेसरीज में दिलचस्पी है, तो आप सिर्फ Apple डिवाइसेज ही नहीं, बल्कि उनकी एक्सेसरीज भी खरीद सकते हैं। Amazon इस सेल में Apple Pencil, AirTags, कीबोर्ड और माउस पर 25% तक की छूट दे रहा है।

यह भी पढ़ें -Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! वापस आ गया कंपनी का ये सबसे सस्ता प्लान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो