whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

Affordable Cooling Device: अगर आप भी इन गर्मियों में AC खरीदने का प्लान कर चुके हैं तो पहले ये डिवाइस जरूर चेक कर लें। हमने आपके लिए तीन बेस्ट ऑप्शंस शॉर्ट लिस्ट किए हैं। चलिए इनके बारे में जानें...
11:43 AM Feb 05, 2025 IST | Sameer Saini
30 40 हजार का ac छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा  खरीद लें ये शानदार डिवाइस  देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

Affordable Cooling Device: सर्दियां जाने को हैं और दिन में अब गर्मी महसूस होने लगी है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए एक महंगा AC खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। AC की जगह आप मार्केट में मौजूद ये 5 हजार का डिवाइस खरीद सकते हैं जो आपको गर्मी से राहत दिला सकता है। दरअसल, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है तो हवा में नमी भी बढ़ रही है। ऐसे में लोग आमतौर पर एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं लेकिन AC काफी ज्यादा कॉस्टली होता है।

Advertisement

ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए उमस से राहत पाना चाहते हैं, तो ये एक खास डिवाइस आपकी परेशानी को हल कर सकता है। यह डिवाइस कुछ ही मिनटों में रूम की नमी को कम कर देता है, जिससे पंखे और कूलर भी पहले से बेहतर काम करने लगते हैं। क्या है यह डिवाइस? चलिए इसके बारे में जानें...

क्या है ये डिवाइस?

दरअसल, हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, उसका नाम डी-ह्यूमिडिफायर है। यह एक स्मार्ट डिवाइस होता है, जो रूम में मौजूद नमी को सोख कर एनवायरनमेंट को ठंडा और सूखा बना देता है। जिससे चिपचिपी गर्मी और उमस गायब हो जाती है, जिससे आप बिना AC के भी बेहतर ठंडक का मजा ले सकते हैं।

Advertisement

Affordable Cooling Device

Advertisement

जान लें डी-ह्यूमिडिफायर के फायदे

  • ये सस्ता डिवाइस उमस को खत्म कर सकता है, जिससे गर्मी से राहत मिलती है।
  • इससे पंखे और कूलर की कूलिंग कैपेसिटी बढ़ा जाती है।
  • यही नहीं ये AC के मुकाबले सस्ता और बिजली की खपत भी कम करता है।
  • इसके अलावा ये डिवाइस एलर्जी और फफूंदी से बचा सकता है।

कितनी है डी-ह्यूमिडिफायर की कीमत?  

डी-ह्यूमिडिफायर की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होती है, जो एयर कंडीशनर के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

ये हैं तीन बेस्ट ऑप्शन...

Techzere Electric Dehumidifier: अमेजन पर इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

SHARP dehumidifier with Air Purifier: ये डी-ह्यूमिडिफायर तो Air Purifier भी है जिसे आप अमेजन से 34,189 रुपये में खरीद सकते हैं।

HINISO Dehumidifier for Home: इस डी-ह्यूमिडिफायर की कीमत अमेजन पर 13,489 रुपये है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो