whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AI Death Clock से फ्री में पता करें मौत की डेट, जानें कैसे कैलकुलेट हो रहा डेथ टाइम

AI Clock Predicts Your Death Date: AI-बेस्ड'डेथ क्लॉक' आपकी उम्र, BMI, लाइफस्टाइल और स्मोकिंग हैबिट्स जैसी जानकारी लेकर आपकी मरने की अनुमानित तारीख बताती है। यह वेबसाइट फ्री में उपलब्ध है और अब तक 640 करोड़ से अधिक लोग अपनी डेथ डेट का अनुमान लगा चुके हैं।
08:38 AM Feb 12, 2025 IST | Ankita Pandey
ai death clock से फ्री में पता करें मौत की डेट  जानें कैसे कैलकुलेट हो रहा डेथ टाइम

AI Clock Predicts Your Death Date: बीते कुछ सालों में एआई लगभग हर फील्ड में है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी घड़ी है, जो आपके मरने का टाइम बताएगी तो? जी हां एक AI-आधारित 'डेथ क्लॉक' है, जो भविष्यवाणी कर सकता है कि आप कब मरेंगे। यह घड़ी यूजर्स की सही ऐज की गणना करती है और ग्रिम रीपर के आने तक बचे दिनों, घंटों, मिनटों और सेकंडों की गिनती करती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

फ्री में पता करने मरने की डेट

ये एक फ्री वेबसाइट है, जिसे डेथ क्लॉक नाम से जाना जाता है। ये वेबसाइट आपकी मरने की डेट के साथ-साथ आपकी मृत्यु कैसे होगी। इसके बारे में पता करने के लिए साइट आयु, बॉडी मास इंडेक्स, आहार, व्यायाम के लेवल और स्मोकिंग हैबिट्स जैसे पर्सनल डेटा को एनालाइज करती है।

वेबसाइट का दावा है कि उनका एडवांस लाइफ कैलकुलेटर AI आपकी मृत्यु तिथि का सटीक अनुमान लगाएगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं, आप कितनी स्मोकिंग करते हैं और आपकी लाइफस्टाइल आपकी डेथ क्लॉक की उल्टी गिनती दिखाती है। ये घड़ी यूजर की सटीक आयु की गणना करती है और ग्रिम रीपर के आने तक बचे दिनों, घंटों, मिनटों और सेकंडों की गिनती करती है।

Advertisement

Advertisement

कैसे काम करती है वेबसाइट

जब आप इसमें सभी जरूरी जानकारी डाल देते हैं, तो ये आपकी अनुमानित डेथ डेट के बारे में बताती है। पिछले अपडेट के अनुसार, AI-संचालित घड़ी ने 640 करोड़ से अधिक यूजर ने अपने डेथ डेट के बारे में जाना है। अपनी मृत्यु की तारीख का अनुमान लगाने के लिए आप बस अपनी जन्मतिथि, जेंडर, स्मोकिंग हैबिट्स, अपना BMI और देश के बारे में जानकारी दर्ज करें। अगर आपको अपना बीएमआई नहीं पता है, तो बस बीएमआई कैलकुलेटर फॉर्म का इस्तेमाल करें। हालांकि ये केवल एक प्रीडिक्शन है, लेकिन ये आपकी हेल्थ अपडेट के साथ इसे कैलकुलेट करता है।

यह भी पढ़ें - Samsung से पहले Motorola करने वाला है ‘खेला’, बड़ी डिस्प्ले के साथ आ रहा मुड़ने वाला फोन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो